Baghpat :तिलवाड़ा की बताया जा रहा वीडियो शादियां तो आपने कई देखी होंगी पर ऐसा नहीं बारात में एक से एक डांसर भी देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी इस तरह की शादी देखी है। इस बारात में इन लोगों को शादी की इतनी खुशी हुई कि इन सब ने कपड़ा फाड़ डांस करना शुरु कर दिया। शर्ट उतार कर सब ने यहां इस तरह डांस किया कि जिसने देखा वो देखता ही रह गया।
एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाराती कपड़े उतारकर डांस कर रहे हैं. जिसको देखकर दूल्हे भी हैरान रह जाता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसको देख आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. शादी के कई वीडियो वायरल हुए. कहीं दूल्हे ने बारात में जमकर डांस किया तो कहीं दुल्हन ने रिश्तेदार को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाराती कपड़े उतारकर डांस कर रहे हैं. जिसको देखकर दूल्हे भी हैरान रह जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गली से बारात गुजर रही है. जिसको रोक कर दूल्हे के दोस्त डांस शुरू कर देते हैं. दूल्हे के दोस्त इतने उत्साहित हो जाते हैं कि शर्ट उतारकर डांस करने लगते हैं. वीडियो में पीछे सपना चौधरी का गाना ‘तेरी आंखों का ये काजल’ चल रहा है. डांस करते-करते बाराती शर्ट को हवा में उड़ाने लगते हैं.जिसके बाद वो जमीन पर लेटकर डांस करने लगते हैं. यही नहीं एक शख्स तो डांस करते-करते घोड़ी के नीचे आ जाता है.
ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फेसबुक पर कई पेजों ने शेयर किया है. हजारों लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. लोगों को बारात का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. ये वीडियो कब का है और कहां का है इस बात का पता नहीं चल पाया है.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram