लखनऊ मेरठ में बंदर लगातार हमले कर रहे हैं। शुक्रवार को कपड़े सुखाने गई 20 साल की युवती पर बंदर ने हमला कर दिया। बंदर ने युवती के चेहरे को निशाना बनाते हुए गाल पर काट लिया। इस दौरान युवती बंदर से बचाव के लिए पांच मिनट तक जूझती रही। बंदर से बचाव के चलते युवती छत से उतरते हुए सीढियों पर भी गिर गई। परिजनों के पहुंचने पर बंदर को भगाया गया। परिजन युवती को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। युवती के गाल पर 12 टांके लगे हैं 20 साल की यह युवती मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र की रहने वाली है। परिवार के लोगों ने युवती का रिश्ता तय कर दिया है 50 दिन बाद युवती की शादी होनी है। शुक्रवार शाम 4 बजे युवती अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। तभी बंदर ने युवती पर हमला कर दिया।युवती को कई जगह बंदर ने नाखून मार दिए और गाल पर गहरे दांत मार दिए। पीड़िता ने शोर मचाया ताे उस समय युवती की मां ही घर में थी। युवती की मां व आसपास के लोग डंडे लेकर छत की तरफ दौड़े। इस दौरान युवती बंदर से जान बचाते हुए सीढियों पर भी गिर गई।युवती रेशमा ने बताया की कपड़े सुखाते हुए पता ही नहीं चला की कब बंदर ने हमला बोल दिया। बंदर से बचाने के लिए बहुत आवाज लगाई लेकिन कोई नहीं आया। बंदर ने पांच जगह पर युवती को काट लिया। युवती ने बताया की गनीमत रही है कि छत से नहीं गिरी। एक तरफ बंदर से जान का खतरा तो दूसरी तरफ नीचे गिरने का खतरा। नीचे गिर जाती तो भी मौत। बस दोनों तरफ से मौत मढ़रा रही थी।युवती व परिवार के लोगों को डर सता रहा है की कहीं रिश्ता न टूट जाए। बंदर द्वारा हमला करने के कारण युवती के चेहरे पर चोट लगी है। परिवार के लोग युवती को जिला अस्पताल में लेकर गए। रात में युवती को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram