44 अस्पताल में भर्ती, एक-एक करके जा रही आंखों की रोशनी; बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत के भतीजे का है ठेका
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब खबर है कि आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में जहरीली शराब ने हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से अबतक नौ लोगों की मौत चुकी है, वहीं करीब 12 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार लोगों में कुछ लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया है। मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर घटनास्थल के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
यह पूरा मामला अहरौला थाने के आसपास के गांवों का है जहां विधानसभा चुनाव से पहले जहरीली शराब से मौतें होने से हाहाकर मच गया। डीएम, एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों की टीम अहरौला पहुंच गई है। इन लोगों ने जिस दुकान पर शराब पी थी उसको भी सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ की फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में देशी शराब का सरकारी ठेका है। रविवार को इस ठेके के आसपास के गोंव के कई लोगों ने शराब पी। शराब पीने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ को उल्टियां होने लगीं तो आनन-फानन में परिजन उनको नजदीकी अस्पताल ले गए। मृतकों के परिजनों के मुताबिक सभी लोगों ने माहुल कस्बा स्थित देसी शराब की दुकान से शराब खरीदी थी। इसे पीने के बाद हालत बिगड़ने लगी तो आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया था। कई लोग अभी भी अस्पताल में जिंदी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। आजमगढ़ में यह पहली बार नहीं है जब जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई हो, इससे पहले भी 12 मई 2021 को आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 33 लोग मौत की नींद सो गए थे। शराब पीने के बाद इन लोगों की आंख की रोशनी कम होती गई और फिर ये लोग हमेशा के लिए सो गए।
44 लोग अस्पताल में भर्ती, 3 का डायलिसिस
यूपी में चुनाव के बीच जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर हाहाकार मच गया है। DM, SP समेत सीनियर अफसरों की टीम माहुल पहुंच गई है। DM अमृत त्रिपाठी ने बताया कि 5 लोगों की मौत रिपोर्टेड है। कुछ की हालत गंभीर है। 44 लोगों को जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। इनमें से 3 का डायलिसिस किया गया है ।
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई।
कमिश्नर विश्वास पंत ने बताया, "4 लोगों की मौत की जानकारी है। 2-3 मरीज़ गंभीर हालत में हैं, गंभीर मरीज़ों की डायलिसिस शुरू कर दी गई है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।" pic.twitter.com/hgOUoOkat7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2022
इन लोगों की हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में फेकू सोनकर (32) पुत्र दीप चन्द सोनकर, झब्बू (45) पुत्र हुन्ना सोनकर, राम करन सोनकर (55) पुत्र लोटन, सतिराम (42) पुत्र हरिलाल, अच्छे लाल (40) पुत्र लोटन, बिक्रमा बिंद (50) पुत्र राजाराम, राम प्रीत यादव (55) पुत्र वासुदेव यादव शामिल हैं।
नकली शराब का गढ़ बन रहा आजमगढ़
आजमगढ़ में पुलिस और आबकारी टीम ने 20 फरवरी को भी नकली शराब बनाने वाले गिरोह को पकड़ा था। इस दौरान पुलिस ने 13 आरोपियों को पकड़ा। SP अनुराग आर्य ने बताया था कि गिरोह के तार मऊ, बलिया, गाजीपुर और देवरिया तक जुड़े हैं। गिरोह के लोग बाइक से नकली शराब बेचते थे। 1 साल में 30 करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान किया है। आरोपियों के पास से 1020 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट, 33 पेटी शराब, शराब की खाली 90 बोतलें, 2 किलो यूरिया और 11 मोबाइल फोन और एक बाइक मिली है। SP ने बताया था कि इनके पास से कई प्रमुख शराब कंपनियों के ढक्कन भी मिले थे। यह लोग बोतलों से शराब निकालकर फिर दूसरा ढक्कन लगाते थे।
डीएम ने यह भी पता लगाया जा रहा है कि किन-किन लोगों ने इस ठेके लेकर शराब पी है। उनको अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। ठेके का सेल्समैन पकड़ा जा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर NSA की कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram