सुल्तानपुर लम्भुआ: लम्भुआ 190 प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वह मतदाताओं का सौदा तीस लाख रुपये में करना चाह रहे हैं। वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली नगर के तमेहड़ी निवासी धर्मराज गौतम बहुजन मुक्ति पार्टी के लंभुआ 190 विधानसभा के उम्मीदवार हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक कथित स्टिंग ऑपरेशन के दौरान वे अपने समर्थक से मतदाताओं का लिए सौदा कर रहे हैं।
फिलहाल इस वीडियो में न तो उनकी तस्वीर साफ़ है और न ही बातचीत करने वाले की। फिर भी यह दावा किया जा रहा है कि प्रत्याशी धर्मराज गौतम ने अपने समर्थक मतों के स्थानांतरण के लिए 30 लाख रुपये की मांग की है। वायरल वीडियो में यह भी बताया गया है कि रुपया लेने के लिए उनकी कार आएगी।
जिसमे मौके पर वह मौजूद नहीं रहेंगे। इस मामले को लंभुआ उप जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर वायरल का स्वतः संज्ञान लिया है।
तथा एसडीएम ने मामले मे तहरीर देते हुए स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। लंभुआ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नर्वदेश्वर तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
धर्मराज गौतम ने वीडियो जारी करके के बोला
यह सारे आरोप गलत है यह मेरे खिलाफ साजिश रची गई है मुझे बदनाम करने के लिए यह किया है।
मेरे ऊपर लागे आरोप गलत है में सब के लिए सामाजिक कार्य करता हूं और करता रहूंगा।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram