इस बार विधानसभा चुनाव में पीली साड़ी वाली मैडम का बदला गेटअप,वेस्टर्न ड्रेस में आई नजर

पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी ने अब की अपना गेटअप किया चेंज,पिछले चुनाव में रीना द्विवेदी पीली साड़ी में दिखी थी और सोशल मीडिया पर पीली साड़ी का फोटो हुआ था वाइरल,
इस बार बदल गया रीना द्विवेदी का गेटअप,
इस बार कुछ अलग दिखी पीली साड़ी वाली मैडम मोहनलालगंज बूथ पर इस ड्रेस में दिखी रीना द्विवेदी।
लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी पहनने की वजह से सबसे चर्चित हुईं रीना द्विवेदी फिर मतदान कराने के लिए तैयार हैं. इस बार उनकी ड्यूटी मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर लगी है.
2019 के लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी पहने एक महिला पोलिंग अफसर की फोटो खूब वायरल हुई थी. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार यह महिला पोलिंग अफसर चर्चा में है. इस अफसर का नाम है रीना द्विवेदी. लखनऊ की रहने वाली रीना द्विवेदी इस बार राजधानी के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर काउंटिंग
वेस्टर्न ड्रेस और सन ग्लॉस लगाए रीना द्विवेदी ने कहा कि मैं पिछली बार पीली साड़ी पहने हुए थी, इस बार थोड़ा चेंज किया, यह बदलाव होते रहना चाहिए. रीना द्विवेदी की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. रीना द्विवेदी, लखनऊ में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क पद पर तैनात हैं.
रीना द्विवेदी को नए गेट अप में देखने के बाद वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. आजतक से बात करते हुए रीना द्विवेदी ने कहा, ‘मैं तो फैशन को फालो करती हूं, मुझे तो हर समय अपडेट रहना भी पसंद है. इस कारण गेटअप भी बदला है।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]