सुल्तानपुर-मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए अपनी कमर कसता जा रहा है।चुनाव अराजकता फैलाने की आशंका के मद्देनजर आज *अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय* ने 19 लोगो को जिला बदर कर दिया है।
जिला बदर होने वालों में
राम सूरत पुत्र राम शब्द निवासी सेल्हुपारा थाना आखण्डनगर,
शिवम दुबे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी हरथुआ बभनपुर थाना आखण्डनगर,
विमल दुबे व उज्जवल दुबे पुत्र राधेश्याम दुबे निवासी बेहराबारी थाना आखण्डनगर,
प्रकाश उर्फ सत्यप्रकाश पुत्र राधेश्याम यादव निवासी सेल्हुपारा थाना आखण्डनगर,
नंगा यादव उर्फ ओमप्रकाश यादव पुत्र राम सूरत यादव, निवासी सेल्हुपारा थाना आखण्डनगर,
रोहित पुत्र राम सिंगार निवासी मीरपुर प्रतापपुर थाना आखण्डनगर,
जय प्रकाश सिंह पुत्र राम निहाल सिंह निवासी महमूदपुर सलाहपुर थाना जयसिंहपुर,
लालजी पुत्र राम नरेश दुबे निवासी सोनुपारा थाना जयसिंहपुर,
जैसराज वर्मा पुत्र विपत वर्मा निवासी गोसाइका पुरवा मजरे विरसिंहपुर थाना जयसिंहपुर,
हरिओम पांडेय पुत्र निवासी विरमलपुर थाना जयसिंहपुर,
मुन्ना पुत्र इबरार निवासी जवाहरनगर थाना कादीपुर,
राणा प्रताप सिंह व राजा सिंह पुत्र राव साहब सिंह निवासी रानीपुर कायस्थ थाना कादीपुर,
महेश गुप्ता पुत्र घनश्याम निवासी बरवारीपुर थाना कादीपुर,
नीरज गुप्ता पुत्र राम आंजोर निवासी बरवारीपुर थाना कादीपुर,
शेर बहादुर प्रजापति पुत्र राकेश कुमार निवासी बरवारीपुर थाना कादीपुर,
यशपाल सिंह उर्फ आईशू पुत्र जयबख्स सिंह निवासी कांकरकोला थाना हलियापुर,
नागेंद्र सिंह पुत्र शिव नरायन सिंह निवासी मेवपुर बरचौली थाना करौंदीकला को किया गया है जिला बदर।
इसके पहले भी 8 लोगो को 6 महीने के लिए जिला बदर किया था ।
जिसमें करीम बेग पुत्र फरीद बेग निवासी बम्होली धनपतगंज,राम नाथ पुत्र राम राज, राम बोध पुत्र राम राज, देवनाथ पुत्र सालिक राम मौर्य ग्राम हरना हरौरा थाना धनपतगंज, भारत लाल पुत्र मोहनलाल यादव निवासी गौहानी धंमौर,राकेश यादव पुत्र मोहन लाल निवासी गौहानी धंमौर, अवनीश शुक्ल पुत्र त्रियुगी नारायण व अनुप कुमार पुत्र त्रियुगी नारायण निवासी भवानीगढ़ बल्दीराय खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram