सुल्तानपुर: योगी की जनसभा में आकर्षक का केन्द्र बनी कतार में खड़ी बुलडोजर CM योगी बोले- 10 मार्च को सरकार बना रही BJP, विपक्षी नेताओं ने 11 मार्च को विदेश की बुक करवा ली टिकट

सुल्तानपुर : शहर से सटे कटका के कार्यक्रम में आकर्षक का केन्द्र बना बुलडोजर।
पांच बुलडोजरों की कतार और संगीत मंच बना कार्यक्रम में चर्चा का विषय।
भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आ रहे हैं सीएम योगी।
विधानसभा का चुनाव होना है 27 वोट डाली जाएगी 25 शाम से चुनाव प्रचार थाम जाएगा उससे टिक पहले योगी के कार्यक्रम में बाबा का बुलडोजर आकर्षक का केन्द्र बना लोग बुलडोजर के साथ सेल्फी फोटो खींच रहे थे
विनोद सिंह के समर्थन में प्रचार करने आने वाले है योगी आदित्यनाथ CM रहते कई माफिया के सम्पति पर बुलडोजर चलवाने के लिए मशहूर हैं बुलडोजर तो बाबा के प्रसासन जी एक पहचान बान गई है ।
योगी आदित्यनाथ ने कई बार अपने भाषण में बोला है बीजेपी को वोट तो 10 मार्च के बाद देखो माफियाओं का क्या हाल करता हूं ।

सुल्तानपुर में जनसभा सको संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने 11 मार्च को यूपी से बाहर की टिकट बुक करवा ली है। 10 मार्च को बीजेपी दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बना रही है।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपके उत्साह के लिए ह्रदय से अभिनन्दन करता हूं। राजनीति के जो कालनेमि हैं उन पर वोट का करारा तमाचा मारने की आवश्यकता है। आप सभी ने 2017 से 22 के बीच डबल इंजन की सरकार को काम करते देखा है। इससे पहले सपा की सरकार थी। भाजपा जो कहती है करके दिखाती है। यही कारण है जहां दंगा होता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, वहीं आज भाजपा नई नजीर प्रस्तुत कर रही है। कल अयोध्‍या में हुई सभा में भाजपा प्रत्याशियों के स्वागत में पूरी अयोध्या नगरी उमड़ पड़ी थी।सीएम योगी ने कहा कि चार चरणों के चुनाव के रुझान के बाद विपक्ष के नेताओ ने विदेश भागने की तैयारी कर ली है। जो लोग रामभक्त पर गोली चलाते थे वे अब गदा लेकर घूम रहे हैं। अगली बार रामभक्तों की कतार में कारसेवा करते नजर आएंगे। मंदिर का निर्माण और तेजी से हो, इसके लिए भाजपा की सरकार बनाएं। वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कब्रिस्तान की बाउंड्री के अलावा सपा कुछ भी काम नहीं बता सकती। हम लोगों ने एक यंत्र विकसित किया है। वह हाईवे भी बनाता है और माफिया को भी रगड़ता है। बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीएसपी के हाथी का पेट इतना बड़ा है क‍ि पूरे प्रदेश का राशन वो अकेले खत्‍म कर सकता है।

उन्होंने कहा कि 2017 में ईद मुहर्रम पर बिजली आती थी, अब सबको मिलती है। जो गरीब गैस कनेक्शन नहीं ले सकता था, फ्री में कनेक्शन ले रहा है। 2017 के पहले पैसा नेताओं की जेब में चला जाता था अब गरीबों के पास जा रहा है। गरीबों का मकान हो या सड़क निर्माण डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव कर रही है। इससे विपक्ष परेशान है
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]