पांचवें चरण में 12 जिलों की इन 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव जारी

पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होना है। शुक्रवार की शाम छह बजे इन 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया।
उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव अब पांचवें चरण में पहुंच चुका है। राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार को मतदान होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। और मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होना है। शुक्रवार की शाम छह बजे इन 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया। जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे।
कौन-कौन से मुख्य चेहरे हैं मैदान में
प्रतापगढ़ के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर परंपरागत सीट पर चुनाव मैदान में हैं। प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भाजपा को टक्कर दे रही हैं। विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं। अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं। राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी से, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट से, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट से, राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। गोंडा सदर से ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण चुनावी मैदान में हैं। वहीं गोसाईंगंज में खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी और अभय सिंह के बीच मुकाबला है।
61 में से 47 सीटों पर बीजेपी ने जमाया था कब्‍जा
बीजेपी पर जहां पुरानी जीत कायम रखने की चुनौती है। वहीं सपा-बसपा को उससे आगे निकलने की चाह है। बीजेपी ने 2017 में इस चरण की 61 में से 47 सीटें जीती थी और सपा ने 2012 चुनाव में 41 सीटों पर परचम लहराया था। 2017 में सपा के लिए यह चरण काफी खराब रहा। पिछले चुनाव में उसे इन जिलों में मात्र पांच सीटें मिली थीं। बसपा का तो और भी बुरा हाल था। वह मात्र तीन सीटों पर ही अपनी जीत दर्ज कर सकी थी। जानिए किस जिले में कितनी विधानसभा सीटों पर होना है मतदान
सुलतानपुर

सुलतानपुर जिले की 5 विधानसभा सीटों सुलतानपुर विधानसभा लम्भुआ सदर इसौली और कादीपुर (सुरक्षित) सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव जारी है।
अमेठी
अमेठी जिले में चार विधानसभा सीटें आती हैं। पहली सीट गौरीगंज जगदीशपुर तिलोई और अमेठी सदर है।
रायबरेली
रायबरेली जिले की 6 में से 5 विधानसभा सीटों पर मतदान चौथे चरण में हो चुका है। एकमात्र सलोन सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग है।
बाराबंकी जिले में बदली गई वीवी पेट
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान जारी है। बाराबंकी जिले में अब तक 6 बैलेट और 15 कंट्रोल और 26 वीवी पेट बदली गईं।
अपने प्रदेश के उत्थान के लिए वोट करें: योगी
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है। अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। अतः संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान।’
उत्तर प्रदेश: राज्य में पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है।
#UttarPradeshElections2022 8:15 am प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया। उन्होंने कहा, “सरकार हमारी ही बनेगी। हम 300 से ज़्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं।”
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास और अन्य संतों ने कतरा के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। तस्वीरें पूर्व माध्यमिक विद्यालय की हैं।
9:30 सुबह प्रदेश मंत्री और बीजेपी नेता रमापति शास्त्री ने गोंडा में वोट डाला। तस्वीरें विश्नोहरपुर की हैं।
8:30 सुबह उपमुख्यमंत्री और सिराथू से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू के एक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय की हैं।
लम्भुआ सुल्तानपुर प्राइमरी पाठशाला सेमरी राजापुर बूथ पर वोट देने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन करने के बाद ही वोट देने के लिए प्रवेश दिया जा रहा है।
सुल्तानपुर में प्रातः 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान*
इसौली -6.05% सुल्तानपुर-10.22%
सदर-9.2% लंभुआ-7.74%
कादीपुर-9.51%

चुनावी जिलो के लोग जरूर करें वोट, वोटिंग के बाद स्याही लगी उंगली के साथ #VoterSelfie पर पोस्ट करें सेल्फी

आप👇भी भेज सकते हैं अपनी सेल्फी नाम के साथ

👉+91- 7021214172 पर WhatsApp करें

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]