यूपी चुनाव: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पांचवें चरण में दोपहर 5 बजे तक 53.98% मतदान दर्ज़ किया गया। कुल 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं

आज (27 फरवरी को) विधान सभा चुनाव का पांचवां चरण है. उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधान सभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. चुनाव का ये चरण सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम है. कई दिग्गजों की साख दांव पर है. आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार अपराह्न तीन बजे तक औसतन 46.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और अपराह्न तीन बजे तक अमेठी जिले में 46.42 प्रतिशत, अयोध्या में 50.66, बहराइच में 48.75, बाराबंकी में 45.53 प्रतिशत, चित्रकूट में 51.56, गोंडा में 46.62, कौशांबी में 48.66 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 44.29, प्रयागराज में 42.62, रायबरेली में 46.86 प्रतिशत, श्रावस्ती 49.40 प्रतिशत और सुलतानपुर में 46.43 प्रतिशत मत पड़े। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। इसके पहले शुक्‍ला ने शनिवार को पत्रकारों को बताया था कि 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर हैं। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। इसी चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 34.83% मतदान हुआ था।
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पांचवें चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.28% मतदान दर्ज़ किया गया।


उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पांचवें चरण में दोपहर 5 बजे तक 53.98% मतदान दर्ज़ किया गया।
अयोध्या में शाम पांच बजे तक 56.9 फीसदी हुआ मतदान
271-रूदौली विधानसभा सीट- 57.00 फीसदी
273-मिल्कीपुर विधानसभा सीट – 56.12 फीसदी
274-बीकापुर विधानसभा सीट- 58.45 फीसदी
275-अयोध्या विधानसभा सीट- 54.50 फीसदी
276-गोसाईगंज विधानसभा सीट- 58.47 फीसदी
सुल्तानपुर में पांच बजे तक 54.88 प्रतिशत मतदान
इसौली विधानसभा सीट-54.23
सुल्तानपुर विधानसभा सीट-56.18
सदर विधानसभा सीट-56.92
लंभुआ विधानसभा सीट-53.88
कादीपुर विधानसभा सीट-53.32
यूपी में पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत मतदान
अमेठी में 52.77 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 58.01 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 55 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 54.65 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 54.31 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 57.01 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 60.66 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी वोटिंग
शाम पांच बजे तक चित्रकूट में हुआ 59.64 फीसदी मतदान
236-चित्रकूट विधानसभा सीट- 62.27 फीसदी
मऊ/मानिकपुर-237 विधानसभा सीट- 56.72 फीसदी
प्रयागराज जिले में फर्जी वोटिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की है कि प्रयागराज जिले की 259-मेजा विधानसभा सीट के बूथ संख्या-35 और 37 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।
गोंडा जनपद में तीन बजे तक 46.70 प्रतिशत हुआ मतदान

लम्भुआ विधानसभा से जलज झा और व्रिजेश झा ने अपनी सेल्फी भेजी
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]