UP चुनाव 2022 सुल्तानपुर : खाकी के साये में सकुशल निपटा चुनाव,अर्ध सैनिक बलों ने निभाई ड्यूटी 44 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 56.42 प्रतिशत मतदान

सुलतानपुर: 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील बूथों पर अ‌र्द्धसैनिक बल का पहरा रहा । इन बूथों पर बाहरी सुरक्षा पुलिस के सौंपी गई । मोबाइल पुलिस टीमों में तैनात रही । अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर व जालौन से पुलिसकर्मी 24 फरवरी को जिले में पहुंच गई थी
पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में हुई घटनाओं को देखते हुए 90 अति संवेदनशील व 168 संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रही। अंदर सशस्त्र सीआरपीएफ के जवान होंगे, इसके बाद की जिम्मेदारी पुलिस संभाला । व्यवस्था के तहत हर बूथ पर चार पुलिस कर्मी व दो होमगार्ड जवानों की तैनाती । तीन से अधिक मतदेय स्थल वाले मतदान केंद्रों पर सशस्त्र दारोगा को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया 13 व 17 मतदेय स्थलों के दो बूथों पर भी चार दारोगा, 18 सिपाही, छह अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान व 34 होमगार्ड व पीआरडी के जवान लगें। कुछ लोगो के ऊपर ट्वीटर/ व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का विवरण क्रम संख्या विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या थाना अभियुक्त के नाम शिकायत का विवरण कृत कार्यवाही
1 कादीपुर प्रा0वि0 लक्ष्मीपुर- 42 कादीपुर शशांक द्विवेदी पोलिंग बूथ के अन्दर फोन ले जाकर वोट डालते हुए फोटो खीचना व फेसबुक पर अपलोड करना थाना कादीपुर पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 61/22 धारा 171 (f) ipc, 126 (लोक प्रतिनिधित्व अधि0) पंजीकृत कर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
2.कादीपुर प्रा0वि0 कटसारी द्वितीय- 95 कादीपुर मोहित पुत्र आशुतोष यादव निवासी- कटसारी, थाना- कादीपुर, जनपद सुलतानपुर पोलिंग बूथ के अन्दर फोन ले जाकर वोट डालते हुए फोटो खीचना व फेसबुक पर अपलोड करना थाना स्थानीय पुलिस द्वारा जॉच की गई व जाचोपरांत उक्त सूचना असत्य पाई गई।

3.लम्भुआ प्रा0वि0 मर्छा- 407 चांदा विवेक सिंह पुत्र रविन्द्र निवासी- मर्छा, थाना- चांदा, जनपद सुलतानपुर पोलिंग बूथ के अन्दर फोन ले जाकर वोट डालते हुए फोटो खीचना व ट्वीटर पर अपलोड करना थाना चांदा पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 49/2022 धारा 188/126(2) पंजीकृत कर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

4.इसौली प्रा0वि0- 664 कूरेभार रंजीत कुमार वर्मा पुत्र लालता प्रसाद वर्मा निवासी- सिद्धीगनेशपुर, थाना- कूरेभार, जनपद सुलतानपुर पोलिंग बूथ के अन्दर फोन ले जाकर वोट डालते हुए फोटो खीचना व फेसबुक पर अपलोड करना थाना कूरेभार पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 42/22 धारा 171 (f) ipc, 126 (लोक प्रतिनिधित्व अधि0) पंजीकृत कर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

5.लम्भुआ प्रा0वि0 भदैंया- 44 लम्भुआ माताप्रसाद पाण्डेय पोलिंग बूथ के अन्दर फोन ले जाकर वोट डालते हुए फोटो खीचना व फेसबुक पर अपलोड करना थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा अभीयोग पंजीकृत की कार्यवाही प्रचलित है।

6.जयसिंहपुर प्रा0वि0- 9 जयसिंहपुर मनीष यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, निवासी- बगियागांव, थाना- जयसिंहपुर, जनपद सुलतानपुर पोलिंग बूथ के अन्दर फोन ले जाकर वोट डालते हुए फोटो खीचना व अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर लगाना थाना स्थानीय पुलिस द्वारा जॉच की गई व जाचोपरांत उक्त सूचना असत्य पाई गई।

7.कादीपुर कादीपुर कल्लू यादव, वीर यादव, धर्मेन्द्र यादव, अंकित यादव, विशाल भाई यादव, कमलेश अहीर, यशवंत यादव निवासीगण- भूपतपुर पोलिंग बूथ के अन्दर फोन ले जाकर वोट डालते हुए फोटो खीचना व फेसबुक पर अपलोड करना थाना स्थानीय पुलिस द्वारा जॉच की गई व जाचोपरांत उक्त सूचना असत्य पाई गई।
8. जयसिंहपुर प्रा0नि0-14 गोसाईगंज विकास वर्मा पोलिंग बूथ के अन्दर फोन ले जाकर वोट डालते हुए फोटो खीचना व ट्वीटर पर अपलोड करना थाना स्थानीय पुलिस द्वारा जॉच की जा रही है व जाचोपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इसौली, सुलतानपुर, सदर, कादीपुर व लम्भुआ विधानसभा सीटों पर 18,28,983 मतदाताओं के लिए कुल 2244 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सुबह सात बजे तकरीबन सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया। लम्भुआ में तकनीकी खामी के चलते कुछ बूथाें पर मतदान देर से शुरू हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 20 हजार पुलिस, पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के जवानों को लगाया गया था।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]