नई दिल्ली। सोशल मीडिया के नाम पर सनातन धर्म संबंधी गतिविधि को एंटीसोशल बताकर डिलीट करने वाले फेसबुक ने एक और कारनामा कर दिया, कल शिवतांडव स्तोत्र गाने वाले अभिनेता आशुतोष राणा का वीडियो फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया। इस आशुतोष राणा ने नारजगी जताई है प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर और कवि आशुतोष राणा द्वारा गाए गए शिव तांडव स्तोत्र पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए फेसबुक (Meta) ने डिलीट कर दिया है। शिव तांडव स्तोत्र को सीधे और सरल भाषा में प्रख्यात कवि आलोक श्रीवास्तव ने अनुवादित किया था, जिसे एक्टर ने अपनी आवाज दी थी। अब फेसबुक की इस कार्रवाई से वो परेशान हो गए हैं। इस वीडियो को 30,000 से अधिक लोग शेयर कर चुके थे और 59,000 लोगों ने इसे लाइक भी किया था।
चकित हूँ ! फ़ेसबुक @Meta ने मेरा शिव तांडव वाला विडीओ मेरी FB टाइम्लायन से हटा दिया है ! @metaindia ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था।@MetaNewsroom @facebookapp
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) March 2, 2022
हर हर महादेव 🌿 pic.twitter.com/RpJ0Lmc1na
— Mahesh Kumar (@MaheshKumarSTV) March 2, 2022
ट्विटर के जरिए आशुतोष राणा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “चकित हूँ! फेसबुक (Meta) ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी फेसबुक टाइमलाइन से हटा दिया है। ‘मेटा इंडिया’ ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इश्यू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो फेसबुक के नियमों के विरुद्ध था।
उनके द्वारा गाए गए इस तांडव स्त्रोत के वीडियो को आलोक श्रीवास्तव ने भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। इसे खबर लिखे जाने तक 58,000 से अधिक लोगों ने देखा था, 3100 से अधिक ने लाइक किया और 343 लोगों ने इस पर अपनी राय व्यक्त की थी।
बॉलिवुड के बेहतरीन ऐक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि अपनी भाषा, कविताओं और बेहतरीन भाषणों के लिए मशहूर हैं।
आशुतोष के इस पोस्ट पर फैन्स भी बेहद नाराजगी जताते हुए आपत्ति दर्ज कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आशुतोष राणा पिछले दिनों वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में नजर आए थे। इस सीरीज का डायरेक्शन तिग्मांशु धूलिया ने किया है और इसमें आशुतोष के काम की काफी तारीफ हुई है। अब आशुतोष जल्द ही ‘शमशेरा’, ‘पठान’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।- एजेंसी
हैरत है 😳 फ़ेसबुक @Meta ने @ranaashutosh10 जी की शिव तांडव वाली वायरल पोस्ट हटा दी है !? @metaindia ने ऐसा क्यों किया ? यह आशु भाई और हम में से किसी को समझ नहीं आ रहा. यह तो देवाधिदेव महादेव की स्तुति है. इसमें ऐसा क्या है जिससे फ़ेसबुक को आपत्ति है ? 🤔 pic.twitter.com/C87hxyZkJg
— Aalok Shrivastav (@AalokTweet) March 2, 2022
वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने भी फेसबुक की इस कार्रवाई पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यह तो देवाधिदेव महादेव की स्तुति है। उन्होंने पूछा कि इसमें आखिर ऐसा क्या था, जिससे फेसबुक को आपत्ति है।
'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' गाकर वीडियो पोस्ट कीजिए। जो लोग आपको फॉलो तक नहीं करते होंगे उनके भी फेसबुक न्यूज फीड में 'सजेस्टेड फॉर यू' कैटेगरी में दिखाई देगा। हो सकता है इस साल का माणिकचंद पान मसाला फिल्मफेयर पावर्ड बाई लक्स इनफर्नो एंड को-पावर्ड बाई पतंजलि चवनप्राश भी आपको मिल जाए।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 2, 2022
इस बीच आशुतोष राणा के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लोकप्रिय ट्विटर यूजर ‘द स्किन डॉक्टर’ ने फेसबुक पर अप्रत्यक्ष तरीके से इस्लामीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा, “ख्वाजा मेरे ख्वाजा’ गाकर वीडियो पोस्ट कीजिए। जो लोग आपको फॉलो तक नहीं करते होंगे, उनके भी फेसबुक न्यूज फीड में ‘सजेस्टेड फॉर यू’ कैटेगरी में दिखाई देगा। हो सकता है इस साल का माणिकचंद पान मसाला फिल्मफेयर पावर्ड बाई लक्स इनफर्नो एंड को-पावर्ड बाई पतंजलि चवनप्राश भी आपको मिल जाए।
'मौला मेरे मौला पर ' तो रीट्वीट और लायक्स की भरमार आ जाएगी , लोग सर आंखो पर बिठाएंगे । बॉलीवुड वाले भी आपका गुणगान करने लग जाएंगे , ट्रेंड हो जाओगे जी_ ट्रेंड
— Shambhu Sharma (@Saffron_Shambhu) March 2, 2022
इसी तरह से शुभम शर्मा ने भी कहा, “मौला मेरे मौला पर’ तो रीट्वीट और लाइक्स की भरमार आ जाएगी, लोग सिर-आँखो पर बिठाएँगे। बॉलीवुड वाले भी आपका गुणगान करने लग जाएँगे, ट्रेंड हो जाओगे जी, ट्रेंड।
I Am Modi’ नाम के यूजर ने फेसबुक के साथ ही ट्विटर को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि दोनों हिंदू पुनर्जागरण के विरोधी बन गए हैं। कोई भी हिंदू धर्म से जुड़ी चीजों को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है वे अकाउंट को बंद कर देते हैं।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram