उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत आज सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में राज्य के 2.06 करोड़ मतदाता 613 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे।
इस चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में बीते करीब एक महीने से जारी चुनावी घमासान आज शाम यूपी में आखिरी चरण के मतदान के साथ थम जाएगा। इन पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
54 सीटों पर मतदान हो रहा है .
रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर।
यह तस्वीरें वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज के बूथ संख्या-97 की हैं।
चकिया (सुरक्षित) विधानसभा सीट
चकिया (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के शारदा प्रसाद विधायक हैं उन्होंने बसपा के जितेंद्र कुमार को 20,063 मतों से हराया था. इस सीट पर 2017 में 64.23 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने कैलाश खरवार, सपा ने जितेंद्र कुमार, बसपा ने विकास गौतम आजाद और कांग्रेस ने रामसुमेर को प्रत्याशी बनाया है.
चकिया में शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 54 विधानसभा सीट पर 7 मार्च को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. इनमें से 383-चकिया (जनपद-चंदौली) तथा 401-राबर्टसगंज जनपद-सोनभद्र एवं 403-दुद्धी जनपद-सोनभद्र विधानसभा सीट निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. शेष 51 विधानसभा निर्वाचन सीटों में शाम 6 बजे तक चलेगा
चुनावी जिले के लोग जरूर करें वोट, वोटिंग के बाद स्याही लगी उंगली के साथ #VoterSelfie पर पोस्ट करें सेल्फी
आप👇भी भेज सकते हैं अपनी सेल्फी नाम के साथ
👉+91- 7021214172 पर WhatsApp करें
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram