11 मार्च को ही रिलीज़ होगी ‘The Kashmir files’ बॉम्बे HC ने इंतजार हुसैन की याचिका को किया ख़ारिज
बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट में ‘याचिका’ दायर की गई थी, जिस पर आज शाम 4 बजे सुनवाई की जानी थी। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता के समक्ष इस याचिका को अर्जेन्ट लिस्टिंग के लिए उठाया गया, जिस पर वो सुनवाई के लिए राजी हो गए थे। फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका को उत्तर प्रदेश के इंतेजार हुसैन सैय्यद ने फिल्म के ट्रेलर को आधार बनाकर यह दायर की थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी हैं. फिल्म अब अपनी निर्धारित तारीख 11 मार्च को रिलीज हो सकती है. Bombay High Court dismisses a petition seeking to stop the release of the film ‘The Kashmir Files’.
द कश्मीर फाइल्स के ट्रेलर में दिखाये गये हार्ड-हिटिंग दृश्यों के लिए इसकी काफी तारीफ हो रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कश्मीर में आजादी की मांग को लेकर उस वक्त अलगाववादी ताकतें चरम पर थीं, जिन्हें कुछ राजनीतिक नेताओं का सपोर्ट मिला था। कश्मीरी पंडितों पर हमले किए गए और उन्हें घाटी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। अनुपम खेर इसमें कश्मीरी पंडित के किरदार में नजर आएंगे।
Bombay High Court dismisses a petition seeking to stop the release of the film 'The Kashmir Files'. The film can now be released on its scheduled date of 11th March. pic.twitter.com/qf6aHOJIOp
— ANI (@ANI) March 8, 2022
द कश्मीर फाइल्स के ट्रेलर में दिखाये गये हार्ड-हिटिंग दृश्यों के लिए इसकी काफी तारीफ हो रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कश्मीर में आजादी की मांग को लेकर उस वक्त अलगाववादी ताकतें चरम पर थीं, जिन्हें कुछ राजनीतिक नेताओं का सपोर्ट मिला था। कश्मीरी पंडितों पर हमले किए गए और उन्हें घाटी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। अनुपम खेर इसमें कश्मीरी पंडित के किरदार में नजर आएंगे।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने द कश्मीर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने की मांग से संबंधित याचिका खारिज कर दी है। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। याचिका खारिज होने के बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता एकदम साफ हो गया है। द कश्मीर फाइल्स की कहानी नब्बे के दौर में घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के निष्कासन और इस दौर के राजनीतिक माहौल पर आधारित है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं।
सोशल मीडिया में फिल्म द कपिल शर्मा शो की वजह से भी चर्चा में हैं। दरअसल, कुछ यूजर्स ने फिल्म को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए इसका प्रमोशन द कपिल शर्मा शो में करवाने की सलाह दी थी, जिस पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि उनकी फिल्म में कमर्शियल सितारे नहीं हैं, इसलिए उन्हें शो में नहीं बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं यहां अमिताभ बच्चन को कोट करना चाहूंगा कि यहां वो राजा हैं, हम रंक।
इसके बाद कई यूजर्स ने कपिल शर्मा को भी टैग करके द कश्मीर फाइल्स की टीम को इनवाइट करने की मांग की।
वहीं, इसके साथ उनकी ट्रोलिंग भी शुरू हो गयी। विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के रहस्य पर द ताशकंद फाइल्स बनायी थी, जो क्रिटिकली और कमर्शियली सफल रही थी।
Please make #KashmirFiles a huge sucess and boycott #BoycottKapilSharmaShow pic.twitter.com/icJQcjF8Gd
— Shakti Kapoor #Ex-Secular #TeamSP (@ComedyVikas) March 7, 2022
#KapilSharmaShow
It's time to now we have to boycott this show ….#BycottKapilSharmaShow #KashmirFiles @vivekagnihotri @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/GIXshhAhIg#KapilSharmaShow pic.twitter.com/sr1RDZdHQM— Rameshwar Gujar Bjp (@Rameshwar07Bjp) March 8, 2022
बॉम्बे हाई कोर्ट ने #KashmirFiles फ़िल्म की रिलीज को हरी झंडी दी।फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज की गई।
Friends time comes now to boycott #KapilSharmaShow Kapil sharma has turned down this films promotion.https://t.co/fUhxt6olUK pic.twitter.com/WyVifKhjYO— Manoj Kumar ❤️ (@begu_manoj) March 8, 2022
This is what one have to face when one try to show the reality. #TheKashmirFiles #KashmiriPandits #KashmiriHindus #KashmirFiles pic.twitter.com/olX8bjwX8N
— let's tweet! (@Sakshit57731033) March 8, 2022
फिल्म पर दंगा भड़काने का है आरोप
बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म की रिलीजिंग रोकने की मांग को लेकर याचिका में यह कहा गया था कि फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य है जो लोगों की मुस्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। इसलिए फिल्म के दृश्य सांप्रदायिक हिंसा को भड़का सकते हैं। फिल्म के संवाद को लेकर भी याचिकाकर्ता ने आपत्ति