बॉक्स ऑफिस: द कश्मीर फाइल्स’ के आगे नही चाल रहा प्रभास का ‘राधे श्याम’ की टक्कर में बॉक्स-ऑफिस पर की ज़ोरदार शुरुआत!

बॉक्स ऑफिस:कश्मीरी पंडितों पर बानी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कोई बहुत ज्यादा प्रचार नहीं था। फिल्म को देशभर में गिनी-चुनी 630 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने का चांस मिला। लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर जो कमाल किया है वो अपने आप में एक धमाका है। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सामने बॉक्स-ऑफिस पर ‘बाहुबली’ प्रभास की ग्रैंड बजट वाली लव स्टोरी ‘राधे श्याम’ भी रिलीज़ हुई है। 
‘राधे श्याम’ में जहां शानदार विजुअल, ज़ोरदार बजट, प्रभास और पूजा हेगड़े जैसे बड़े एक्टर हैं, वहीँ ‘द कश्मीर फाइल्स’ स्केल के मामले में इसके आगे कहीं भी नहीं थी। मगर फिल्म का कंटेंट बड़ा होता है, ये एक बार फिर से टिकट खिड़की पर साबित हुआ। बॉलीवुड बिजनेस एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक़, कश्मीरी पंडितों के साथ बीती दर्दनाक घटनाओं की कहानी, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन बॉक्स-ऑफिस पर 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया। 


मात्र 630 के करीब स्क्रीन पर रिलीज़ हुई फिल्म के हिसाब से ये कलेक्शन बहुत ज़ोरदार है। बॉक्स-ऑफिस इंडिया के आंकड़ो के मुताबिक़, इसके सामने रिलीज होने वाली प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ ने शुक्रवार को 4.50 करोड़ से शुरुआत की। ‘राधे श्याम’ की ओपनिंग फिल्म के स्केल और प्रभास की पॉपुलैरिटी को देखते हुए बहुत ज्यादा कम कही जा सकती है। 
इसका सीधा मतलब ये है कि हिंदी भाषी राज्यों में प्रभास की इस पैन-इंडिया रिलीज़ को उस किस्म का उत्साह नहीं मिला, जैसा कि ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी या फिर ‘साहो’ में भी देखने को मिला था। हालांकि अगर प्रभास की आंकड़ों की बात करें तो ‘साहो’ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन भी बहुत दमदार नहीं था। 
विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बात करें तो ये घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ 90 में हुई खौफनाक घटनाओं का एक डॉक्यूमेंट है। हालांकि विवेक ने इस फिल्म की पॉलिटिक्स में अपने लिए एक पक्ष सीधा चुन लिया है, लेकिन इतिहा में जो कुछ बीता उसे फिल्म उतने ही खौफनाक तरीके से सामने रखती है।
बंपर वीकेंड
ट्रेड पंडितों की मानें तो अपने पहले वीकेंड तक ‘द कश्मीर फाइल्स’ 16- 18 करोड़ तक की बंपर कमाई कर सकते हैं। फिल्म के बजट को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह इस साल की हिट फिल्मों में शामिल हो जाएगी।
दिल को छूने वाली कहानी
एक सच्ची त्रासदी पर आधारित, भावनात्मक रूप से आपको हिला देने वाली यह फिल्म 1990 में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाती है, जिन्हें इस्लामिक आतंकियों द्वारा अपने घरों से भागने के लिए मजबूर किया गया था। जाहिर तौर दर्शक इमोशनली इस फिल्म से काफी कनेक्ट हो रहे हैं।
मेगा बजट फिल्म
बता दें, राधे श्याम लगभग 350 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म है। हिंदी बेल्ट में भले फिल्म ने ठंडी शुरुआत ली है। लेकिन साउथ में फिल्म की शानदार कमाई हो रही है। खास बात है कि रिलीज से पहले ही फिल्म राइट्स बेचकर 200 करोड़ का बजट निकाल चुकी है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]