उत्तर प्रदेश: अयोध्या-बाराबंकी की सीमा पर स्थित रुदौली विधानसभा क्षेत्र के गोमती नदी के विग्निया घाट पर मंगलवार को यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई जिसमें करीब 14 लोग सवार थे जिनमें 11 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली जबकि एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई । अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं गोताखोरों द्वारा उनकी तलाश की जा रही है , मौके पर बाराबंकी जनपद की सुबेहा थाना व अयोध्या जनपद के मवई थाने की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही । मौके पर पहुँचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मृतक परिजनों व पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि मैं मृतक के परिजनों व सभी पीड़ितों के साथ हूं , मेरे लायक जो भी सेवा होगी मै चौबीसो घंटे आपकी सेवा मे उपस्थित हूॅ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम लगभग चार बजे बाराबंकी जनपद सुबेहा थाने के विग्निया घाट की ओर से एक नाव पर सवार होकर लगभग 14 लोग दावत खाने के लिए ग्राम हंसराजपुर थाना मवई जनपद अयोध्या आ रहे थे । नाव जैसे ही बीच धारा में पहुंची उसमें पानी भर गया और वह डूब गई । आसपास के लोग बचाव कार्य में जुट गए सूचना पर अयोध्या व बाराबंकी जनपद की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहत कार्य शुरू किया , इस दौरान नदी से एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान सूर्य प्रकाश (65) पुत्र स्व गुरुदीन निवासी सुरती का पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई । इस हादसे में नाव पर सवार 11 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई जबकि दो लोग नदी में लापता हो गए । घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव, रुदौली उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव, सीओ रुदौली सुरेंद्र प्रसाद तिवारी ने घटना का जायजा लिया तथा मवई थाना प्रभारी नीरज सिंह व सुबेहा पुलिस मौके पर राहत कार्य में जुट गई , नदी में खोजबीन के दौरान 12 साइकिलें बरामद हुई हैं जो नाव पर ही थी । एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया गया एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है जबकि 11 लोग तैरकर किनारे पर आ गए, दो अन्य लोगों की तलाश जारी है । तैरकर वापस आने वालों में चालक अनिल कुमार निषाद निवासी सुबेहा, राम कुमार, पिंटू निवासी गढी घोसिया मऊ, रामप्रकाश निवासी तिवारी का पुरवा सुबेहा, सुमिरन निवासी रामपुर नट बीरन, रामचंद्र निवासी मल्हन का पुरवा सुबेहा, मायाराम निवासी लल्लू का पुरवा थाना सुबेहा, भवानी भीख निवासी सुरती का पुरवा, सुशील तिवारी निवासी तिवारी का पुरवा सुबेहा, विश्वनाथ निवासी मी नगर थाना सुबेहा, राम भगत निवासी कंधई गढी घोसिया मऊ सुबेहा शामिल हैं जबकि अभी दो लोगों का कोई पता नहीं चल रहा है ।
पुलिस के अफसर जांच में जुटे, एक शव बरामद
नदी में नाव डूबने की घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडे ने बताया कि सुबेहा थाना स्थित गोमती नदी में कुछ लोग नाव में सवार होकर अयोध्या जिले में मवई थाना के हंसराज पुर गांव जा रहे थे। जिसमें नाव डूबने के दौरान नाविक समेत 11 लोग तैर कर वापस आ गए थे। नदी में अन्य लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीमें लगाई गई थी जिसमें 60 वर्षीय सूरज नाम के व्यक्ति का शव पाया गया है। और एक जगदीश नाम के व्यक्ति लापता है। एएसपी मनोज पांडे ने बताया कि नाविक के अनुसार इतने ही लोग नाव में सवार थे। फिलहाल नदी में जाल डाल कर राहत बचाव कार्य जारी जारी है। फायर बिग्रेड की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है, किसी अन्य और के गायब होने की जानकारी नही मिल पा रही है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram