पंजाब में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव में भगवंत मान ने ली सीएम पद की शपथ

पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बना दी है। भगवंत मान ने बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मान के सीएम पद की शपथ लेने का कार्यक्रम राजभवन की जगह शहीद-ए- आजम भगत सिंह के गांव नवांशहर के खटकड़ कलां में हुआ।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान के सिर मुख्यमंत्री का ताज सज गया है। शहीद-ए- आजम भगत सिंह के गांव नवांशहर के खटकड़ कलां में भगवंत बुधवार को भगवंत मान ने पंजाब के 18वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भगवंत मान ने पंजाब में सीएम पद की शपथ ली। मान ने कहा कि मैं शहीद भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलूंगा। किसी ने डरूंगा नहीं और किसी के आगे झुकुंगा नहीं। इंकलाब जिंदाबाद। शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री पहुंचे। इस मौके पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्सली रकरा में मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम और इमरान हुसैन प्रमुख रूप से शामिल हुए।
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि, पंजाब के विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे। दिल्ली के मॉडल को पंजाब में लागू किया जाएगा। अपने चुनावी वादों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करेगी। शिक्षा, लेकर स्वास्थ्य तक हर मोर्चे पर जनता को राहत और सुविधा देंगे। मान ने कहा कि भगत सिंह की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। विरोधियों की निंदा नहीं सिर्फ विकास करेंगे।


वसंती हुआ शहीद-ए-आजम का गांव

भगवंत मान का शपथ ग्रहण समारोह शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृतक गांव खटकड़ कलां में हुआ। लिहाजा शपथ से पहले ही गांव को वसंती रंग यानी पीले रंग से रंग दिया गया। शपथ के दौरान मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की तर्ज पर पीले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ ही गांव में जगह-जगह भगत सिंह के पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे।
समारोह के लिए करीब 8,000 से 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह के चलते भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए 16 मार्च को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।


केजरीवाल ने कहा


मनीष सिसोदिया


सूबे की सत्ता पर भगवंत मान के काबिज होते ही पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री से लेकर महिलाओं को एक हजार रुपए महीने की सौगात देने के वादा पूरा करना होगा।
दरअसल पंजाब के किसानों, युवाओं, महिलाओं, कामगारों से लेकर हर वर्ग तक के लिए तमाम वादे किए हैं। ऐसे में पंजाब की जनता ने जिस तरह कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी जैसी स्थापित पार्टियों और इनके शीर्ष नेताओं को राज्य के सियासी पटल पर दरकिनार कर आम आदमी पार्टी और भगवंत मान को चुना है तो जिम्मेदारी भी उनकी बनती है कि सत्ता पर काबिज होते ही अपने वादों को अमलीजामा पहनाने का काम करें।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]