खास बात
200 से ज्यादा की भीड़ ने किया मंदिर पर हमला
बांग्लादेश में हिंदुओं पर 9 साल में 3600 से ज्यादा हमले
ढाका : बांग्लादेश में एक बार हिंदू धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया है। यहां एक बार फिर से इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ है। ढाका के इस्कॉन राधाकांत मंदिर पर चरमपंथियों ने गुरुवार रात हमला किया। मंदिर पर हमले के साथ ही उसमें तोड़फोड़ भी की गई। इस दौरान मंदिर में लोगों से मारपीट की भी खबर है। हमले को लेकर इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि ये हमले गंभीर चिंता का विषय हैं। हम बांग्लादेश सरकार से सख्त कार्रवाई करने और देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करते हैं।
बांग्लादेश: फेसबुक पर फ्रांस का किया समर्थन तो कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घरों में की तोड़फोड़
वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में 17 मार्च को शाम 7 बजे ये हमला हुआ. ये हमला हाजी सैफुल्लाह की अगुआई में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने किया. मंदिर में तोड़फोड़ और लूट ।
भारतीय उच्चायोग बांग्लादेशी अधिकारियों के संपर्क में है। रिपोर्टों के अनुसार बांग्लादेश के ढाका के वारी इलाके में एक इस्कॉन से जुड़े राधाकांत जीव मंदिर पर 17 मार्च को हमला किया गया था। इस्कॉन मंदिर में हुई हिंसा में लगभग 150-200 लोग शामिल थे: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2022
Last evening when devotees were preparing for Gaura Purnima celebration, a mob of 200 people entered premises of Shri Radhakanta Temple, Dhaka&attacked them, 3 of them were injured in scuffle. Fortunately, they called Police&were able to drive away miscreants: VP, ISKCON Kolkata pic.twitter.com/QoNcDjgHKn
— ANI (@ANI) March 18, 2022
These attacks are a matter of grave concern. We request the Bangladesh government to take stringent action and provide security to Hindu minorities in the country: Radharamn Das, Vice-President ISKCON Kolkata on attack on ISKCON Radhakanta temple in Bangladesh's Dhaka pic.twitter.com/Y36gN6NtMK
— ANI (@ANI) March 18, 2022
बांग्लादेश में यह पहली बार नहीं है जब चरमपंथियों ने हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया है। इससे पहले पिछले साल नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा पंडालों पर भी हमले किए गए। साथ ही चरमपंथियों ने कई मंदिरों पर भी हमले किए थे। उस दौरान भी इस्कॉन मंदिर को भी निशाना बनाया गया था। इन हिंसा की वारदातों में 2 हिंदुओं समेत 7 लोगों की जान चली गई थी।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर 9 साल में 3600 से ज्यादा हमले
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अधिकारों पर काम कर रही संस्था AKS के अनुसार पिछले 9 साल में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को 3679 बार हमलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान 1678 मामले धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ और हथियारबंद हमलों के सामने आए. इसके अलावा घरों-मकानों में तोड़-फोड़ और आगजनी समेत हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर लगातार हमले किए गए।
भारतीय उच्चायोग बांग्लादेशी अधिकारियों के संपर्क में है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram