गोसाईगंज थाना क्षेत्र गोशाई गंज के बेरा गाँव निवासिनी मिथलेश यादव पत्नी राजमणि यादव के घर में चोरी किए जाने का मुकदमा कायम दर्ज होने से नाराज सुनील यादव रविवार को दिन मे 1:30 बजे अपने दर्जनों साथियों के साथ तमंचा लाठी डंडा धार दार हथियार लेकर पीड़ित मिथिलेश यादव के घर में घुसकर धावा बोलते हुए मारना शुरू कर दिया और कहा की हमारे खिलाफ तुम पुलिस में चोरी का मुकदमा लिखाई हो ना अब तुम्हें हम जिंदा नहीं छोड़ेंगे बचाने आये मिथिलेश यादव के पति उन लोगों के मारने से बेहोश होकर गिर गए। बचाने दौड़ी गरिमा यादव को भी धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। गोसाईगंज पुलिस को सूचना दी गयी तो सभी लोग धमकियां देते हुए भाग गये। पुलिस ने मिथलेश यादव के परिवार में सभी घायलों को गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरी कराया जहाँ से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि 16 मार्च को लगभग 7:30 बजे शाम सुनील यादव उपरोक्त मिथलेश यादव के घर में घुसकर 20 हजार 500 नगद व 1 जोड़ी पायल बक्से में रखी थी ताला तोड़कर चुरा कर भाग रहा था कि मिथिलेश यादव ने शोर मचाया दौड़ाया लेकिन पकड़ने से पहले खिड़की से कूद कर भागने में सफल हो गया जबकि एक अज्ञात व्यक्त बाहर खड़ा था जिसको मिथलेश पहचान नहीं सकी। पीड़ित मिथिलेश यादव सुनील यादव के घर गई तो पीड़ित मिथलेश को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज देकर भाग दिया। मिथलेश यादव की शिकायत पर गोसाईगंज पुलिस ने सुनील यादव के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 368 / 2022 धारा 380 504 506 ipc का अभियोग पंजीकृत हुआ था।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram