महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को झटका चार महीने के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 96.21 और 87.47 रुपये प्रति लीटर है।

Petrol Diesel Price Today: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (22 March) के लिए पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया है। तकरीबन साढ़े चार महीने बाद एकबार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (22 March) के लिए पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया है।
देश में आज डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढोतरी हुई है। तो वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।


इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.82 रुपये व डीजल की कीमत 95.00 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.51 रुपये जबकि डीजल का दाम 90.62 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.16 रुपये लीटर है तो डीजल 92.19 रुपये लीटर है।

देश प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 87.47 96.21
मुंबई 95.00 110.82
कोलकाता 90.62 105.51
चेन्नई 92.19 102.16
दरअसल रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच पिछले 28 दिनों से जारी युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने से भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में बढ़ोतरी की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी।
इस वजह से देश में महंगा है पेट्रोल और डीजल
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]