प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई मुद्दों को भी कार्यक्रम के माध्यम से उठाते हैं। पीएम मोदी आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया
स्वच्छता को जैसे हमारे बच्चों ने आंदोलन बनाया, वैसे ही वो ‘Water Warrior’ बनकर, पानी बचाने में मदद कर सकते हैं। #MannKiBaat pic.twitter.com/7MlueLmLQM
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कर रहे हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत में बनी चीजों की दुनिया में डिमांड, एक्सपोर्ट में हासिल की उपलब्धि पर बात की. प्रधानमंत्री का रेडियो संबोधन हर महीने के आखिरी रविवार को होता है. पीएम मोदी ने हर महीने की तरह इस बार के कार्यक्रम के लिए भी आम जनता से उनके सुझाव और शिकायतें मांगी थीं. लोगों ने भारी संख्या में अपनी शिकायतें-सुझाव सोशल मीडिया के माध्यम से पेश किए हैं. बता दें कि हर महीने आने वाले इस रेडियो कार्यक्रम की यह 87वीं कड़ी है. इसका सीधा लाइव प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल पर किया
आपको बता दें कि मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।
Tune in at 11 AM for this month’s #MannKiBaat. pic.twitter.com/m8K1cWph1v
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2022
पीएम मोदी दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में GeM पोर्टल के जरिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीज़े खरीदी हैं। देश के कोन-कोने से करीब-करीब सवा लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है।
पीएम ने अपने कार्यक्रम में कहा कि हमारा देश ने 30 लाख करोड़ का निर्यात किया है जो कि ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि भारत ने 400 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य हासिल कर लिया है. यह भारत की क्षमताओं को दर्शाता है. इसका मतलब है कि दुनिया में भारतीय सामानों की मांग बढ़ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि एक समय में भारत से एक्सपोर्ट का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़ सौ बिलियन तक हुआ करता था, आज भारत 400 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. जिसका साफ मतलब ये है कि भारत में बने सामानों का डिमांड बढ़ रहा है.
अप्रैल के महीने में हम दो महान विभूतियों की जयंती भी मनाएंगे। इन दोनों ने ही भारतीय समाज पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ा है ये महान विभूतियां – महात्मा फुले और बाबा साहब अंबेडकर हैं। इन दोनों ही महापुरुषों ने भेदभाव और असमानता के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी: पीएम नरेंद्र मोदी #MannKiBaat pic.twitter.com/CfJufTFAOb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022
पिछले एक साल में GeM पोर्टल के जरिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रु. से ज्यादा की चीज़े खरीदी हैं। देश के कोन-कोने से करीब-करीब सवा लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #MannKiBaat pic.twitter.com/fUjzrHHmkK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022
पीएम ने बाबा शिवानंद का जिक्र किया
आयुष उद्योग का बाजार लगातार बड़ा हो रहा है। छह साल पहले आयुर्वेद से जुड़ी दवाइयों का बाजार 22 हजार करोड़ रुपये के आसपास का था। आज आयुष विनिर्माण उद्योग एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपये के आसपास पहुंच रही है: पीएम मोदी pic.twitter.com/KCBF2QnmXA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022
हम 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाएंगे। आज पूरे विश्व में हेल्थ को लेकर भारतीय चिंतन चाहे वो योग हो या आयुर्वेद इसके प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। पिछले ही सप्ताह कतर में एक योग कार्यक्रम में 114 देशों के नागरिकों ने हिस्सा लेकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया:PM #MannKiBaat pic.twitter.com/0yFY7c1frj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022
संबोधन के दौरान पीएम ने बाबा शिवानंद का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए पद्म पुरस्कारों में आपने बाबा शिवानंद को देखा ही होगा, उनके जोश और फिटनेस को देखकर हर कोई हैरान था. उनका स्वास्थ्य देश में चर्चा का विषय है. उन्हें योग का शौक है. उन्होंने कहा कि हमने देखा होगा कि कतर के एक योग कार्यक्रम में 114 देशों ने भाग लेकर इतिहाक बना दिया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान स्टार्टअप वर्ल्ड का भी जिक्र किया. मन की बात में उन्होनें चंद्र किशोर पाटिल का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि उनका स्वच्छता को लेकर किया गया काम सराहनीय है. वह गोदावरी नदी में लोगों को कचड़ा फेंकने से रोकते हैं. उन्होंने कहा कि पाटिल जी का ये काम लोगों के लिए प्रेरणा है.
पानी के संरक्षण पर की बात
संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि देश में बहुत से लोगों ने पानी कंजरवेशन पर काफी काम कर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के रोहन का जिक्र करते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र के सैकड़ों सीढ़ी वाले कुएं को साफ करने का अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कई लोग हैं जिन्होंने पानी के संरक्षण का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा मैं उस राज्य से आता हू, जहां पानी की हमेशा बहुत कमी रही है. गुजरात में इन Stepwells को वाव कहते हैं. गुजरात जैसे राज्य में वाव की बड़ी भूमिका रही है. इन कुओं या बावड़ियों के संरक्षण के लिए ‘जल मंदिर योजना’ ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरूर देखा होगा। 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा पलक झपकते ही वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर प्रणाम किया: पीएम मोदी #MannKiBaat pic.twitter.com/XQLPczgrFI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram