मिल्कीपुर निवासी युवक के साथ जहरखुरानी,सूरत से छुट्‌टी लेकर घर आ रहा था युवक नशीला बिस्किट खिला नगदी समेत मोबाइल लूट

मिल्कीपुर: सूरत से घर वापस लौट रहा 23 वर्षीय विशाल दुबे जहर खुरानी का शिकार हो गया है । जहर खुरानी गिरोह के दो सदस्यों ने 15 से 20 हजार रुपये ,मोबाइल, व अन्य सामान लूट कर बेहोशी की हालत में युवक को थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के मीठे गांव के पास सड़क के किनारे फेंका। सड़क के किनारे बेहोशी हालत में पड़े मिले युवक को राहगीरों ने उपचार के लिए सीएचसी मिल्कीपुर में भर्ती कराया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के पाराखानी सैदखापुर गांव निवासी 23 वर्षीय विशाल दुबे पुत्र शिवपाल दुबे गुजरात (सूरत) में मेहनत मजदूरी करते थे । जो आज रविवार की सुबह अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचे । जहां से वो निकल कर रायबरेली बाईपास पहुंचे वहां पर गाड़ी का इंतजार कर ही रहे थे उसी बीच सफेद मोटरसाइकिल से दो युवक आए और विशाल से कहा कि हम भी इनायत नगर की ओर चल रहे हैं आपको छोड़ देते हैं ।
उनके बहकावे में विशाल आ गया और उनकी मोटरसाइकिल पर बैठ गया । उक्त लोगों ने बाला सराय पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद विशाल को नशीला बिस्किट खिला दिया । कुछ देर बाद विशाल बेहोश हो गया जिसको अज्ञात अपाचे बाइक सवार दोनों ने अयोध्या रायबरेली राजमार्ग के मीठे गांव के पास सड़क के छत किनारे फेंक दिया था ।
राहगीरों ने पड़े युवक को देखकर मौके पर पहुंचकर युवक के ऊपर पानी का छिड़काव किया । जिसके बाद होश में आया युवक घटना बताते हुए पुनः बेहोश हो गया । जिसके चलते राहगीरों ने आनन-फानन में उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाकर भर्ती कराया ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जहरखुरानी के शिकार हुए विशाल के पिता शिवपाल परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंच गए । जहरखुरानी के शिकार हुए युवक के पिता ने बताया कि 15 से 20 हजार रूपए, मोबाइल व अन्य सामान गायब हो गए हैं । फिलहाल अभी विशाल होश में नहीं आया है होश में आने के बाद में घटना की और सही जानकारी मिल सकेगी।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]