सुल्तानपुर-गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बलरामऊ गांव के पास गोवंशों को लेकर जा रहे पिकअप सवार तस्करों ने सोमवार की शाम पुलिस को कुचलने का प्रयास किया। सड़क किनारे कूदकर किसी तरह पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। भागते समय पिकअप पेड़ से जा टकराई।जिसकी वजह से तस्कर गोवंश व वाहन मौके पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने गोवंश व वाहन बरामद करते हुए मामले में केस दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू की है।सोमवार को शाम उप निरीक्षक सीताराम यादव सिपाहियों मनीष यादव,सचिन ढाका,विकास यादव और योगेंद्र सिंह के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पिकअप में गोवंशों को लाद कर वध करने के लिए मोतीगंज से तियरी की तरफ जा रहे है।पुलिस के मुताबिक उन्होंने मोतीगंज तियरी रोड पर बलरामऊ गांव के पास पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने उन्हें वाहन से कुचलने का प्रयास किया। जिस पर उन्होंने सड़क किनारे कूदकर अपनी जान बचाई। गड्ढे में कूदने की वजह से कांस्टेबल सचिन ढाका और मनीष यादव घायल हो गए। पुलिस टीम ने जब तस्करों का पीछा किया तो पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। थानाध्यक्ष संदीप कुमार राय ने बताया कि तस्कर फरार हो गए हैं। 4 गोवंश के भूसा और खाने का प्रबंध किया गया है।आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram