राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे के साथ रचायेंगी दूसरा विवाह गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं… दोनों अगले माह बंधेंगे विवाह बंधन में पिछले साल टीना का अतहर आमिर से तलाक हुआ था। अतहर उन्हीं के बैच के IAS अधिकारी थे
ट्रेंडिंग डेस्क. IAS टीना डाबी (tina dabi) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही है। टीना और प्रदीप गंडावे ने अपने सगाई की फोटो शेयर की है।
सोशल मीडिया में टीना डाबी के शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है। 2016 में टीना डाबी ने UPSC टॉप किया था। उसके बाद वो सुर्खियों में आईं थीं। 2016 में UPSC एग्जाम में सेंकेड टॉपर रहे अतहर आमिर से उन्हें ट्रेनिंग के दौरान प्यार हो गया था। 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी लंबी नहीं ;चली और 2 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। टीना डाबी अब प्रदीप गंडावे से शादी करने जा रही हैं।
शादी का कार्ड वायरल
प्रदीप और टीना की वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है। दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस कार्ड में कपल्स का नाम लिखा हुआ है और दोनों शादी की डेट के साथ होटल का भी नाम दिया गया है।
कथित तौर पर, युगल इस साल 22 अप्रैल को जयपुर में शादी करेंगे।
13 साल बड़े हैं प्रदीप
प्रदीप गंडावे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े भी हैं। वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। प्रदीप गवांडे चुरू जिले के कलेक्टर भी रहे हैं। फिलहाल वो पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं। बता दें कि इससे पहले वो राजस्थान स्किल डेवलपमेंट के एमडी पद पर भी रहे थें इस दौरान उनके ऊपर रिश्वत लेने का भी आरोप लगा था।
कौन हैं IAS टीना डाबी
टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिलहाल वह राजस्थान के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने साल 2016 में 23 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप किया था। उनकी बहन भी IAS हैं। उनकी बहन रिया डाबी ने UPSC 2020 में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram