UP Board Exam: इंटर अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा की नई तारीख अब 13 अप्रैल
परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र और सॉल्व पेपर वायरल होने पर यूपी बोर्ड इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. यूपी के 24 जिलों की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने के आदेश दिए गए हैं. पेपर लीक मामले पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जांच के आदेश दिए. वहीं बलिया के डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपो में घिरे रहे है DIOS बलिया ब्रजेश मिश्रा हरदोई में BSA रहते हुए शिक्षक भर्ती में भी फंसे थे ब्रजेश मिश्रा हरदोई में BSA रहते हुए ब्रजेश मिश्रा के पास DIOS का भी था चार्ज जौनपुर में भी ब्रजेश मिश्रा पर शिक्षक भर्ती में धांधली का लगा था आरोप।
ब्रजेश मिश्रा पर नियमों को ताक में रख अपनी पत्नी की भी सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति कराने का है आरोप।
आखिर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे ब्रजेश मिश्रा की कैसे हो रही थी नियुक्ति।
पुलिस ने बलिया DIOS को भेजा जेल, मेडिकल कराने के बाद भेजा गया जेल, जेल जाते समय DIOS की हालत बिगड़ी, कई गंभीर धाराओं मुकदमा हुआ है दर्ज, शहर पुलिस ने मामला किया है दर्ज।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram