राजस्थान में सांप्रदायिक तनाव के कारण लगे कर्फ़्यू की ख़बर को छापते हुए लिखा है कि राजस्थान के करौली में हिंदू नववर्ष के मौक़े पर मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरने वाली मोटरसाइकिल रैली पर पथराव किया गया. इसे लेकर पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया.
पुलिस के मुताबिक़ घटना शनिवार शाम करौली शहर में हुई, जहां दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई और हिंसा में कम से कम 20 लोग ज़ख़्मी हुए.
अख़बार ने इस ख़बर को प्रमुखता से पहले पन्ने पर छापा है. अख़बार लिखता है कि एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) हवा सिंह घुमारिया ने बताया, “हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शनिवार शाम हिन्दू संगठन बाइक पर रैली निकाल रहे थे, जैसे ही ये लोग एक मस्जिद के पास पहुंचे कुछ उपद्रवी तत्वों ने उन पर पत्थबाज़ी की. इसके जवाब में दूसरे पक्ष में भी पत्थरबाज़ी और आगज़नी की, इस कारण कुछ दोपहिया वाहन और दुकानें जला दी गईं. अभी हालात काबू में हैं और इलाके में भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.”
पुलिस ने कहा है कि घटना में दोनों ही तरफ़ के लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
एडीजी घुमारिया ने कहा, “हिंसा में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, ज़्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं. एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है, जिसे गंभीर हालत में जयपुर के अस्पताल में रेफ़र कर दिया गया है. इस मामले में दो दर्जन लोगों की गिरफ़्तारी हुई है और इलाके में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.
राजस्थान के करौली (Rajasthan Karauli clash) में पुलिस ने हिंसा को अंजाम देने वाले लोगों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है. इस सिलसिले में अबतक 36 लोग हिरासत में लिए गए हैं. शहर में आज भी कर्फ्यू जारी है.
मोबाइल इंटरनेट बंद , 36 लोग हिरासत में
राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया ने कहा है कि अबतक इस मामले में 36 लोग हिरासत में लिए गए हैं और अब स्थिति कंट्रोल में है. राजस्थान पुलिस ने कहा कि करौली में अफवाह को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जयपुर से 170 किलोमीटर दूर स्थित करौली की स्थिति पर प्रशासनिक अमला लगातार नजर बनाए हुए हैं
कैसे हुई घटना, पुलिस ने बताई
करौली पुलिस के अनुसार नव संवत्सर को मनाने के लिए बाइक रैली मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. देखते ही देखते हिंसा बढ़ गई. उपद्रवियों ने कुछ दुकानें जला दी और एक बाइक को भी जला दिया गया. कई दूसरी बाइक को तोड़फोड़ दिया गया.
घटना पर मुख्यमंत्री गहलोत क्या बोले?
रैली पर पथराव के बाद भड़की हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में तुरंत डीजीपी और पुलिस प्रशासन से बातचीत की है. इस मामले में जो भी लोग दोषी है उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. सीएम ने कहा है कि राजस्थान में हमेशा से यह परंपरा रही है या हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में मिल जुल कर रहते हैं. पुलिस तो अपना काम कर ही रही है लेकिन वहां के समाज के बड़े बुजुर्गों को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए. CM गहलोत ने कहा कि कुछ नॉन सीरियस लोग होते हैं जो कि पूरे समाज को बदनाम करते हैं. साथ ही माहौल को खराब करते हैं मैंने ऐसे लोगों के कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं. मैं करौली की जनता से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.
घटनास्थल पर अब कैसी स्थिति है?
पत्थरबाजी के बाद करौली में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. भरतपुर आईजी पीके खमेसरा करौली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा दो आईपीएस राहुल प्रकाश और मृदुल कच्छावा भी करौली पहुंच रहे हैं. शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. शहर की लाइट व्यवस्था भी रात को बंद की गई थी. हालात पर काबू पाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं.
पुलिस के अनुसार डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के 50 अधिकारियों समेत 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और चार आईपीएस अधिकारियों को जयपुर से करौली भेजा गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने सभी शहर वासियों से अपील की है कि शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोई भी घर से नहीं निकले. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना हो इसके लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं, घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
अफवाह फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद :
हवा सिंह घूमरिया ने रविवार को बताया कि राज्य की राजधानी जयपुर से 170 किलोमीटर दूर करौली में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि करौली शहर में शनिवार को नव संवत्सर के उपलक्ष्य में मोटरसायकिल रैली जब मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी, तभी कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया, इसके बाद हिंसा फैल गई और उपद्रवियों ने कुछ दुकानों और मोटरसायकिलों को आग के हवाले कर दिया। इससे कई दुकानें, वाहन और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram