सुलतानपुर : सोमवार को देर रात 25,000 का इनामी बदमाश आशीष उर्फ आशू पाल पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी आशु की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। पुलिस मुठभेड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के कटावां मोड पर हुई। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#Sultanpurpolice अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस मुठभेड़ में ₹25000 का इनामिया अपराधी घायल होने के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, @ipsvipinmishra की बाइट @UPPolice https://t.co/Dgyxq7KZwe pic.twitter.com/v6AgYFXi4Y
— Sultanpur Police (@PROCell19) April 4, 2022
#सुलतानपुर_पुलिस का सराहनीय कार्य#पुलिस_मुठेभड़ में 25000 रु0 #इनामिया_वांछित_अपराधी घायल
01 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद पैशन प्रो0 मो0साइकिल बरामद @Uppolice pic.twitter.com/H8Zh0ZKS7v— Sultanpur Police (@PROCell19) April 4, 2022
कोतवाली नगर के रामनगर गोंडवा चौकी क्षेत्र में सोमवार को देर रात करीब 10 बजे के बाद बदमाश पकड़ने गई पुलिस टीम की मुठभेड़ एक शातिर बदमाश से हो गई। बदमाशों की गोली के जवाब में पुलिस ने फायर किया। वहीं पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है। पुलिस के आला अफसर भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। कोतवाली नगर के प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि 25 हजार का इनामी बदमाश आशीष उर्फ आशू पाल पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल जिला अस्पताल में घायल सिपाही विक्रम सिंह बघेल (कोतवाली नगर) का हाल चाल जाना। बताया कि सिपाही की हालत खतरे से बाहर है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram