अभिनंदन समारोह में भाजपा नेता कार्यकर्ता सहित तमाम लोग हुये शामिल।समारोह में एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह की जीत के लिये विनोद सिंह ने मतदाताओं से की अपील धनपतगंज के देहली बाजार स्थित हर्ष महिला पीजी कालेज में हुआ आयोजन सुलतानपुर विधानसभा से भाजपा के सिम्बल पर निर्वाचित होने के बाद
पूर्व मंत्री विनोद सिंह का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह लगातार जारी है इसी कड़ी में आज धनपतगंज के देहली बाजार स्थित हर्ष महिला पी जी कालेज में अभिनंदन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम का आयोजन कालेज प्रबंधक विकास शुक्ला द्वारा किया गया था कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, एमएलसी भाजपा प्रत्याशी के पुत्र डिम्पल सिंह भी मंचासीन रहे।
वहीं इलाके के दर्जनों बीडीसी और ग्राम प्रधानों ने विनोद सिंह को जीत पर बधाई दी।
वहीं लोगों को संबोधित करते हुये विनोद सिंह ने चुनाव में मिली जीत पर सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही आगामी 9 अप्रैल होने वाले एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह को भारी बहुमत से जितवाने का अनुरोध किया।
विनोद सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार की वजह से विकास की रफ्तार तेज हुई है उसी तरह यहां भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह विजयी होते हैं तो तमाम अन्य विकास कार्य उनके मद से भी कराये जाएंगे जिससे जिले के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी।
वहीं विनोद सिंह ने धनपतगंज ब्लाक के लोगों से कहा कि योगी मोदी के राज में अब किसी को डरने की जरूरत नही है।
मुख्य रूप से प्रधान और बीडीसी को संबोधित करते हुये विनोद सिंह कहा की
आप लोग निर्भीक होकर एमएलसी चुनाव में मतदान करें।
आम जन से भी उन्होंने अन्याय और अत्याचार करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही।
इस दौरान कार्यक्रम में बलराम मिश्रा,बब्बू फाइटर, ब्रजभूषण मिश्रा,त्रिनेत्र पाण्डेय संतोष सिंह सहित तमाम प्रधान और बीडीसी मौजूद रहे।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram