Haldiram Urdu Issue : वीडियो में न्यूज चैनल की एक महिला रिपोर्टर रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ हल्दीराम के पैकेट को लेकर बहस करती दिख रही है। रिपोर्टर पैकेट पर उर्दू भाषा के इस्तेमाल के बारे में लगातार सवाल पूछ रही है। वीडियो में हल्दीराम के कर्मचारी महिला को समझाते दिख रहे हैं पर महिला रिपोर्टर उनसे लगातार सवाल पूछे जा रही है.
Haldiram Urdu Issue : भारत (India) एक लोकतांत्रिक (Democratic) और धर्मनिरपेक्ष (Secular) देश है। यहां के लोगों को बोलते और खुद को एक्सप्रेस करने की आजादी है। पर हमारे समाज ऐसा कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जब इस आजादी को ताक पर रख दिया जाता है। इस बार ऐसा देश की चर्चित ब्रांड हल्दीराम को लेकर हो रहा है। लोकप्रिय भारतीय ब्रांड हल्दीराम के एक रेस्तरां का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हल्दीराम पैकेट (Haldiram Packet) पर उर्दू भाषा के इस्तेमाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
हालांकि जानकारों का कहना है कि यह उर्दू नहीं अरबी भाषा है। वायरल वीडियो में भी कंपनी के कर्मी यह बताते दिख रहे हैं कि यह अरबी भाषा है चूंकि अरब के देशों में भी कंपनी के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होते हैं इसलिए इस भाषा का इस्तेमाल किया गया है पर महिला महिला पत्रकार कर्मियों के इस तर्क से सतुष्ट नहीं हो रही है।
बता दें कि सुदर्शन न्यूज (Sudarshan News) टीवी की एक रिपोर्टर (Reporter) और हल्दीराम रेस्तरां (Haldiram Restaurant) के एक कर्मचारी के बीच हल्दीराम के पैकेट पर उर्दू भाषा के इस्तेमाल को लेकर बहस हो गयी। वायरल वीडियो में रिपोर्टर कर्मचारियों से पूछते हुए दिख रही है कि पैकेट पर उर्दू भाषा क्यों छपी है? जबकि इस प्रोडक्ट का उपयोग हिंदू धर्म के लोग नवरात्रि उत्सव के दौरान करते हैं। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्र के दौरान हल्दीराम का फलाहारी मिश्रण रेस्तरां में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है, उसी पर यह ताजा विवाद शुरू हुआ है।
#Haldiram के स्टाफ़ ने हमारी रिपोर्टर को लॉक लगाकर बंद कर दिया था और तथाकथित पत्रकार कह रहे हैं कि सुदर्शन की शेरनी @i_shivanithakur ने हंगामा कर दिया
हम विक्टिम कार्ड नहीं खेलते परंतु दुर्भाग्य है कि एक युवा पत्रकार लड़की का पत्रकार ही विरोध कर रहे हैं, क्योंकि वह सुदर्शन से है pic.twitter.com/ooCvE8Zsrz
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) April 6, 2022
इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है हल्दीराम:
इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर हल्दीराम ट्रेंड करने लगा है। सोशल मीडिया पर लोग अब कंपनी से यह पूछने लगे हैं कि क्या यह उत्पाद केवल मुसलमानों के लिए बनाया गया है हिंदुओं के लिए नहीं।
फलाहारी मिक्सचर पैकेट को लेकर हुआ विवाद:
बता दें कि जब से वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का का ध्यान खींचा है लोग हल्दीराम के पैकेट की तस्वीरें या वीडियो भी साझा कर रहे हैं जिसमें विवरण उर्दू भाषा में छापा गया है। लोगों का कहना है कि यदि उत्पाद भारतीय या हिंदू के लिए नवरात्रि को ध्यान में रखकर बनाया गया है तो फिर उर्दू भाषा का इस्तेमाल क्यों किया गया। क्योंकि अधिकतर लोग तो इस पढ़ ही नहीं पाएंगे।
मैनेजर महिला रिपोर्टर को समझाने की करती रही कोशिश :
इस पर दोबारा स्टोर मैनेजर कहती है कि आपको उर्दू टेक्सट ही क्यों पढ़नी है। हिंदी और अंग्रेजी भी टेक्सट वहां पर है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर #Haldiram टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। कुछ यूजर्स ने रिपोर्टर की निंदा की, तो कई लोग हल्दीराम की आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे के संकेतों से लेकर नोटों तक का उदाहरण दिया है, जिस पर उर्दू में लिखा हुआ रहता है।
हिन्दू के पर्व पर हल्दीराम कंपनी ने किया धोखा…. @haldiram_s pic.twitter.com/yY0WQajgxy
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) April 5, 2022
हिन्दू के पर्व पर हल्दीराम कंपनी ने किया धोखा…. @haldiram_s pic.twitter.com/yY0WQajgxy
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) April 5, 2022
कंपनी की ओर से नहीं आया है कोई आधिकारिक बयान :
वहीं इस मामले में कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में कंपनी के कर्मी जो कह रहे हैं वहीं कपनी का मत माना जा रहा है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram