UP MLC Election Result:यूपी MLC चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत,सपा का नहीं खुला खाता

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद एक बार फिर से BJP ने जीत का परचम लहराया है।विधानसभा में बहुमत के साथ ही अब BJP विधान परिषद में भी बहुमत हासिल कर चुकी है। प्रदेश में ऐसा 40 साल बाद हो रहा है। जब किसी दल को विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही जगह प्रचंड बहुमत मिला है। इससे पहले 1982 में कांग्रेस को दोनों ही सदनों में बहुमत मिला था। 9 अप्रैल को 36 सीटों में से 27 सीट पर हुए चुनाव में BJP को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई है।तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं।समाजवादी पार्टी का अभी खाता भी नहीं खुला। 9 सीटों पर BJP के प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे। 27 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ था। मंगलवार को हो रही मतगणना में 27 में से 24 सीटों पर BJP की जीत हुई है।तीन सीटों पर निर्दलीय जीते हैं। समाजवादी पार्टी का खता भी नहीं खुला। आलम यह है कि सपा के गढ़ आजमगढ़ में भी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है।यहां से BJP से निष्कासित यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु ने निर्दलीय प्रत्याशी के तैर पर जीत दर्ज की है।33 सीटों पर जीत के साथ ही BJP को ऊपरी सदन में भी बहुमत मिल गया है। मौजूदा समय में 100 में से BJP के पास 35 विधायक थे। 33 विधायकों की जीत के साथ ही यह संख्या 68 हो गई है जो कि बहुमत के आंकड़े 51 से कहीं जयादा है। समाजवादी पार्टी के मौजूदा समय में 17 विधायक हैं। विधानसभा में बहुमत मिलने के बाद अब सरकार को किसी भी विधेयक को पास करवाने में आसानी होगी।
इन तीन सीटों पर बीजेपी की हार
भारतीय जनता पार्टी को विधान परिषद चुनाव में 3 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। सबसे बड़ा झटका वाराणसी में लगा है, जहां पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं। यह सबसे बड़ा झटका इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि यह पीएम मोदी की संसदीय सीट है। वाराणसी में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल की है। आजमगढ़ में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां भाजपा से ही निकाले गए नेता के बेटे विक्रांत ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा प्रतापगढ़ सीट पर भी भाजपा को हार मिली है। यहां राजा भैया की पार्टी के अक्षय प्रताप को जीत मिली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया शुभकामनाएं


इसके साथ ही अब बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत हासिल कर चुकी है. प्रदेश में ऐसा 40 साल बाद हो रहा है, जब किसी दल को विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही जगह प्रचंड बहुमत मिला है. इससे पहले 1982 में कांग्रेस को दोनों ही सदनों में बहुमत मिला था. 9 अप्रैल को 36 सीटों में से 27 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई है. तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. समाजवादी पार्टी का अभी खाता भी नहीं खुला. 9 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

किस सीट पर किसकी जीत
1. मुरादाबाद-बिजनौर सतपाल सैनी (बीजेपी)
2. रामपुर-बरेली महाराज सिंह (बीजेपी)
3. पीलीभीत-शाहजहांपुर सुधीर गुप्ता
4. सीतापुर पवन सिंह चौहान (बीजेपी)
5. लखनऊ-उन्नाव रामचंद्र प्रधान (बीजेपी)
6. रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी)
7. प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह (राजा भैया की पार्टी)
8. सुल्तानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह (बीजेपी)
9. बाराबंकी अंगद कुमार सिंह (बीजेपी)
10. बहराइच-श्रावस्ती प्रज्ञा त्रिपाठी (बीजेपी)
11. आजमगढ़-मऊ विक्रांत सिंह रिशु (निर्दलीय)
12. गाजीपुर विशाल सिंह चंचल (बीजेपी)
13. जौनपुर बृजेश सिंह प्रिंशू (बीजेपी)
14. वाराणसी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)
15. इलाहाबाद (प्रयागराज) डॉ. केपी श्रीवास्तव (बीजेपी)
16. झांसी-जालौन-ललितपुर रमा निरंजन (बीजेपी)
17 कानपुर-फतेहपुर अविनाश सिंह चौहान (बीजेपी)
18 इटावा-फर्रुखाबाद प्रांशु दत्त (बीजेपी)
19 आगरा-फिरोजाबाद विजय शिवहरे (बीजेपी)
20 मेरठ-गाजियाबाद धर्मेंद्र भारद्वाज (बीजेपी)
21 मुजफ्फरनगर-सहारनपुर वंदना वर्मा
22 गोंडा अवधेश कुमार सिंह (बीजेपी)
23 फैजाबाद (अयोध्या) हरिओम पांडे (बीजेपी)
24 बस्ती-सिद्घार्थनगर सुभाष यदुवंश (BJP)
25 गोरखपुर-महाराजगंज सीपी चंद (बीजेपी)
26 देवरिया-कुशीनगर डॉक्टर रतनपाल सिंह (बीजेपी)
27 बलिया रविशंकर सिंह पप्पू (बीजेपी)

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]