भाजपा दफ्तर, विजेता के आवास पर उड़े अबीर गुलाल, बटी मिठाईयां,डीजे पर थिरके लोग एमएलसी ने जीत पर पीएम मोदी,सीएम योगी,पार्टी नेतृत्व व पंचायत प्रतिनिधियों का किया आभार प्रकट बताते चले कि सन 1990 में पहली बार चुनावी जीत हासिल करने वाले सिंह ने इस बार पांचवीं दफा सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति को करीब 1228 मतों के अंतर से
कड़ी शिकस्त देकर अभूतपूर्व विजय प्राप्त की।
इसी के साथ केसरिया ध्वज बुलन्द कर दिया है।
जिला मुख्यालय से सटे उतुरी गांव के निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पहली बार सन १९९० में जनता दल के टिकट पर चुनावी समर में कांग्रेस के वर्चस्व को तोड़ने का काम किया था।
इसके बाद 1996 व 2003 में भी जीत हासिल करके विजय की हैट्रिक बनाई 2016 में भी उनका विजय रथ चलता रहा।
सन 2021 में सिंह ने सपा का चोला उतारकर भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भगवा बाना धारण किया और पार्टी ने उनपर विश्वास कायम रखते हुए एमएलसी चुनाव में उतारा।
विपक्षियों के धनबल के सम्मुख इसबार भी सिंह की ईमानदार , सहज व सौम्य छवि ने बाजी मारी।
पांचवी बार रिकार्ड जीत कायम करने में सफल रहे।
पूर्वांचल के वे पहले ऐसे एमएलसी हैं जिन्होंने लगातार साढ़े तीन दशक से अपनी धमक कायम रखी है।
भाजपा प्रत्याशी की जीत की खबर आने पर भाजपा दफ्तर भाजपा प्रत्याशी के आवास पर पंचायत प्रतिनिधियों भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर.ए. वर्मा की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया एवं एक दूसरों को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान जीत की खुशी में भाजपाई व समर्थक डीजे पर भी खूब ठिरके भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की जीत के बाद एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी से दूरभाष पर वार्ता कर उनके समर्थन के लिए आभार प्रकट किया
वही मेनका संजय गांधी ने शैलेंद्र प्रताप सिंह की जीत पर उनको बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
भाजपा के नवनिर्वाचित एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी नेतृत्व व पंचायत प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया है
उन्होंने कहा अब विधान परिषद में भी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत में होगी।
भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को उनके आवास पर जीत की बधाई देने वालों में भाजपा के कादीपुर विधायक राजेश गौतम, लंभुआ बिधायक सीताराम वर्मा, शहर विधायक विनोद सिंह, सदर राजबाबू उपाध्याय,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, महामंत्री संदीप सिंह, शशीकांत पाण्डे , आशीष सिंह रानू, मीडिया जिला संयोजक अरूण द्विवेदी, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बॉबी सिंह प्रमुख रहे।
वहीं एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह की जीत पर उनके दीवानी स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष नागेंद्र सिंह,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,भाजपा नेता रमेश सिंह टिन्नू ,अमेठी भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी,महामंत्री राकेश त्रिपाठी,अमेठी के जिला प्रवक्ता चन्द्रमौली सिंह,भदैंया ब्लाक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,दुबेपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह डिंपल, बालीवाल संघ के जिला महासचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन,चन्दन नारायण सिंह,गांधी सिंह,अरूण सिंह,विवेक सिंह,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, मनीष जायसवाल, मोहित सिंह, कुलदीप सिंह, रामबरन सिंह, अशोक शुक्ला,अजय सिंह, गोरखनाथ सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, एमएलसी चुनाव के धनपतगंज ब्लॉक संयोजक उमाकांत शुक्ला सहित सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख शामिल रहे। इसके बाद एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद बिजेथुआ महावीरन जाकर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात उनका जगह-जगह पंचायत प्रतिनिधियों,व भाजपाई समर्थको ने माला पहनाकर स्वागत किया।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram