नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती पर हंगामा हुआ है. उपद्रवियों द्वारा कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई है और पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. जिस समय हनुमान जयंती के पर्व पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तब ये हिंसा शुरू हुई और देखते ही देखते कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया.
अभी जमीन पर तनाव का माहौल बना हुआ है और जो वीडियो सामने आए हैं उसमें अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. बताया गया है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब उपद्रवियों द्वारा उन पर भी हमला किया गया. ये भी बताया गया है कि शोभायात्रा पर पथराव किया गया था.यह घटना जहांगीरपुरी इलाके के कुशल सिनेमा के पास हुई जब शोभायात्रा पर अचानक पथराव हुआ. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. कई थानों की पुलिस को बुलाया गया है और रैपिड एक्शन फोर्स की इलाके में तैनाती कर दी गई है.
हमने यहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है। लोगों से अपील है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह में न पड़ें। एक जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं: क़ानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक, दिल्ली pic.twitter.com/r34ECQCUhg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया है, इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
स्थिति नियंत्रण में है। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया है, इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है। दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे: दिल्ली पुलिस के CP राकेश अस्थाना
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा- सबसे अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें
कानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, हम स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं. हमारी प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है. हम लोग घायलों का आंकलन कर रहे हैं. हम लोगों से बात कर शांतिपूर्ण वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें.
भाजपा नेता कपिल बोले- सबूत की जरूरत नहीं
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा- जहांगीरपुरी में बड़ी तादाद में बांग्लादेशी घुसपैठिए रहते हैं। दिल्ली के दंगों के दौरान भी यही हुआ था। छतों पर पत्थर कैसे पहुुंचे हैं। अब किसी सबूत की जरूरत नहीं है। करौली के बाद खरगोन में भी यही हुआ था। रामनवमी और हनुमान जयंती पर क्या ये हमले संयोग हैं या प्रयोग। सरकार को अब ठोस कार्रवाई करनी ही होगी।
दिल्ली के जहाँगीर पूरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है
बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमलें करने की हिम्मत करने लगी है
अमित शाह जी से निवेदन है कि इनके कागज चेक कराएं और बुलडोजर चलायें🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/1BEuKYru7e
— Arun Yadav (@beingarun28) April 16, 2022
उपराज्यपाल ने स्थिति का लिया जायजा
दिल्ली के उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा और पथराव की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इन गतिविधियों के पीछे किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सीपी, दिल्ली के साथ स्थिति का भी जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
अरविंद केजरीवाल बोले- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।
लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता। एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे: जहांगीरपुरी में हुई पथराव की घटना पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/Q0HNRxOvtE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
सांप्रदायिक हिंसा पर विपक्ष नाराज, संयुक्त बयान में कहा- नफरत फैलाने वालों को सरकारी संरक्षण
उन्होंने इस घटना के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पिछले साल भी शोभायात्रा के दौरान कुछ घटनाएं हुई थीं जिससे प्रशासन ने सबक नहीं लिया. वहीं, दूसरे पक्ष के स्थानीय लोगों का दावा है कि शोभायात्रा जब एक पक्ष के धार्मिक स्थल के करीब से निकल रही थी, तभी अचानक पथराव शुरू हो गया. इन लोगों ने दूसरे पक्ष पर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने, दुकानें लूटने और गाड़ियों में आगजनी करने के आरोप भी लगाए गए हैं.
दो साल पहले हुए थे दंगे
CAA और NRC को लेकर आंदोलन के दौरान 23 फरवरी 2020 की रात को दिल्ली में दंगे भड़क गए थे। 23 से 26 को हुए दंगे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जो तांडव हुआ, उसके निशान अब तक मौजूद हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग, खजूरी खास, बाबरपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, मुख्य वजीराबाद रोड, करावल नगर, शिव विहार और ब्रह्मपुरी चपेट में आए थे। इन दंगों में 42 लोग मारे गए थे और 250 लोग घायल हुए थे। मामले की जांच के लिए दो SIT बनाई गईं थीं।
दिल्ली डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी :जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 9 आरोपी गिरफ़्तार हुए। 8 पुलिसकर्मियों और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए और अस्पताल में उनका इलाज किया गया। एक सब-इंस्पेक्टर को गोली भी लगी है, उनकी हालत स्थिर है।
दिल्ली के जहांगीर पुरी में दंगों में पत्थरबाज़ी के बीच फ़ायरिंग करता आरोपी । pic.twitter.com/Ka6DOkaNl9
— Jitender Sharma (@capt_ivane) April 17, 2022
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram