महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर जानलेवा हमला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खार थाने के बाहर शिवसैनिको ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में किरीट सोमैया की गाड़ी के शीशे टूट गए हैं.बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार है. सरकार में होने के बाद भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला कर दिया. बता दें कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.उनसे मिलने के बाद किरीट सोमैया पुलिस स्टेशन से रवाना हो गए. खार थाने से निकलने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी.किरीट सोमैया ने बताया कि शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव कर दिया. इस दौरान उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए और वह घायल हो गए. बता दें कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर जमकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है
Mumbai | BJP leader Kirit Somaiya reaches Bandra Police Station following an attack on him allegedly by Shiv Sena workers. pic.twitter.com/o1O7MdVw8e
— ANI (@ANI) April 23, 2022
उनसे मिलने के बाद किरीट सोमैया पुलिस स्टेशन से रवाना हो गए. खार थाने से निकलने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी. बीजेपी नेता ने बताया कि शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव कर दिया. इस दौरान उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए और वह घायल हो गए. बता दें कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर जमकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है
शिवसैनिकों ने किरीट सोमैया पर फेंके पत्थर
इस बीच खार थाना पुलिस ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था. इस बात की खबर मिलते ही किरीट सोमैया उनसे मिलने जेल पहुंचे थे. खबर के मुताबिक इसी दौरान शिवसेना के लोगों ने थाने के बाहर ही उन पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में किरीट सोमैया की गाड़ी के शीशे टूटने के साथ ही उन्हें भी चोट लग गई.
गाड़ी के शीशे टूटने के साथ ही चेहरे पर लगी चोट
खार पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद किरीट सोमैया ने ट्वीट पर खुद उन पर हमला किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों ने थाने पर पथराव किया. इस हमले में उनकी गाड़ी के शीशे टूटने के साथ उनके चेहरे पर भी चोट लग गई. वह अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा से मिलने थाने गए थे. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इस घटना की शिकायत बांद्रा पुलिस से की है. पुलिस ने उन्हें मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि चेहरे पर पत्थर लगने की वजह से बीजेपी नेता के चेहरे पर चोट गई है. उनके चेहरे से खून भी निकल रहा था.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram