राजस्थान में दलित नवविवाहित जोड़े को मंदिर में घुसने से रोका, पंडित पर SC-ST के तहत केस दर्ज

आजादी के 70 साल बाद भी छुआछूत के मामले सामने आ रहे हैं देश आजादी के अमृत उत्सव मना रहा है वहीं राजस्थान के जालौर से छुआछूत को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिस ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं एक नवविवाहित दलित जोड़े को शिव मंदिर में एंट्री देने से पुजारी ने इनकार कर दिया. उसने कहा कि बाहर से ही धोक लगाओ. तुम्हारे नारियल बाहर से चढ़ेंगे. इसको लेकर पुजारी और दूल्हे के बीच बहस हुई. दूल्हे का आरोप है कि उसे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया. साथ आए युवकों ने इसका विरोध भी किया. इस दौरान गाली-गलौज भी हुई. पीड़ितों ने शनिवार को जालौर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है.


राजस्थान के जालोर जिले में दलित समुदाय के दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में प्रवेश न करने देने का मामला सामने आया है। एक पुजारी ने नवविवाहित जोड़े (Newly Married Dalit Couple) को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के साथ अपमानित भी किया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद अब मामला पुलिस में पहुंच गया है, पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह मामला आहोर तहसील के साडन गांव का बताया जा रहा है। ऊकाराम राठौड की बारात नीलकंठ गांव के हुकमाराम मेघवाल के घर आई थी जहां ऊकाराम की शादी संतु के साथ संपन्न हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भाद्राजून के नीलकंठ महादेव मंदिर का है। वीडियो में पुजारी दलित दूल्हा दुल्हन को मंदिर के बाहर से ही माथा टेकने को कह रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हे और उसके परिजनों ने पुजारी का विरोध किया तो वहां बहस हो गई। मंदिर में जाने से रोके जाने के बाद दूल्हे ने आरोप लगाया कि पुजारी ने उन्हें मंदिर में घुसने से रोका है। वहीं पुजारी भारती का कहना है कि मंदिर के बाहर ही माथा टेकने की जगह है और उनके लिए पूजा करने का स्थान वहीं तय किया गया है।
नीलकंठ गांव में 21 अप्रैल को हुई शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा नारियल चढ़ाने के लिए अपने परिवारवालों के साथ मंदिर गया था जहां मंदिर पहुंचते ही उन्हें बाहर रोक दिया गया। वहीं दूल्हें के परिजनों ने पुजारी के इस आदेश का विरोध किया के बाद मामले ने तूल पकड़ा।
घटना का विडियो आया सामने
इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक युवक पुजारी से उलझते हुए नजर आ रहा है. पुजारी ने जब बाहर से ही पूजा करने और नारियल चढ़ाने का कहा तो दंपती के साथ आया एक युवक भड़क गया. वीडियो में पुजारी मंदिर के बाहर पूजा करने की बात कर रहे हैं, इस दौरान एक युवक यह भी कहता है कि यह गांव का फैसला है. तुम लोग पुजारी से क्यों उलझ रहे हो.

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]