राज ठाकरे को मुंबई पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया है. सीआरपीसी की धारा 149 के तहत प्रतिबंधात्म कार्रवाई के तौर पर यह नोटिस भेजा गया है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण प्रमुख राज ठाकरे को मुंबई पुलिस पुलिस ने यह नोटिस भेजा है. इस नोटिस के तहत संबंधित व्यक्ति को यह हिदायत दी जाती है कि वह ऐसा कोई काम ना करे, जिससे कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था भंग हो, अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी दी जाती है. राज ठाकरे ने मंगलवार शाम को अपने अल्टीमेटम पर कायम रहते हुए देशभर के हिंदुओं से यह अपील की कि कल (4 मई, बुधवार) से जहां-जहां मस्जिदों से लाउडस्पीकर में अजान सुनाई दे, वहां-वहां दुगुनी आवाज में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें
राज ठाकरे ने 1 मई को औरंगाबाद की रैली में यह अल्टीमेटम दिया था कि अगर 3 मई के बाद भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे जाते हैं तो एमएनएस कार्यकर्ता जगह-जगह मस्जिदों के सामने दुगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसके बाद 3 मई की शाम को राज ठाकरे ने घोषणा कर दी कि कल से जहां-जहां मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान होती हुई सुनाई दे, वहां-वहां दुगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए. इसके बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए सीआरपीसी की धारा 149 के तहत राज ठाकरे पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और नोटिस थमा दिया. यानी कल कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होगी तो राज ठाकरे कार्रवाई भोगने के लिए तैयार रहें.
राज ठाकरे पीछे हटने को तैयार नहीं
राज ठाकरे ने तमाम हिंदुओं के नाम एक पत्र लिख कर एमएनएस कार्यकर्ताओं और जनता से लाउडस्पीकर के विरोध में आंदोलन और तेज करने की अपील की है. उन्होंने पत्र लिख कर कहा है कि जहां अनधिकृत लाउडस्पीकर दिखाई दे वहां दुगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करें. उन्हें यह एहसास होने दें कि तकलीफ और परेशानी किसे कहते हैं. राज ठाकरे ने आगे कहा कि लाउडस्पीकर से जैसे ही अजान सुनाई दे, पुलिस को फोन कर शिकायत करें.
राज ठाकरे ने अपने पत्र के माध्यम से देश भर के हिंदुओं को यह संदेश दिया है कि बालासाहेब ठाकरे ने भी लाउडस्पीकर उतारने के लिए कहा था. राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया है कि बालासाहेब ठाकरे की सुनेंगे या शरद पवार की सुनेंगे?
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram