Raj Thackeray PC: ‘मुंबई के 1140 मस्जिदों में से 135 में लाउडस्पीकर पर अजान हुई, क्या हुई कार्रवाई?’ राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया सवाल

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray MNS) ने आज (4 मई, बुधवार) दोपहर 1 बजे मुंबई में पत्रकार परिषद (Raj Thackeray Press Conference) आयोजित की. उन्होंंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeakers on mosques) नहीं उतारे जाने पर एमएनएस कार्यकर्ताओं को मस्जिदों के सामने दुगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनसे कार्यकर्ताओं पर पुलिस नोटिस पर नाखुशी जताई और कहा कि कानून का पालन करने वालों पर कार्रवाई करने का क्या मतलब है? हमारे कार्यकर्ताओं की धडपकड़ शुरू है. क्यों शुरू? जो कानून का सम्मान करते हैं उन्हें आप नोटिस देंगे, पकड़ेंगे और जो कानून का उल्लंघन करेंगे उन्हें छूट देंगे? राज ठाकरे ने कहा कि ये सब करने से एमएनएस कार्यकर्ता हम दबाव में आने वाले नहीं है लाउडस्पीकर जब तक बंद नहीं किए जाते, आंदोलन चलता रहेगा.

राज ठाकरे ने कहा, ‘महाराष्ट्र में कई इलाकों में आज सुबह लाउडस्पीकरों पर अजान नहीं हुई. हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं. मस्जिदों के मौलवियों और प्रबंधकों ने हमारे मुद्दे को समझा. मुंबई में 1440 मस्जिद हैं उनमें से 135 मस्जिदों में सुबह पांच बजे लाउडस्पीकर पर अजान हुई. मुंबई पुलिस ने इन पर क्या कार्रवाई की? सारी कार्रवाइयां हमारे शांति से आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओं पर ही की जाएगी क्या? हमें जब अपने धार्मिक त्योहारों पर लाउडस्पीकर बजाना होता है तो रोजाना आधार पर अनुमति लेनी होती है. उन्हें 365 दिनों तक के लिए इजाजत किस आधार पर मिलती है? मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का मुद्दा एक दिन का नहीं है. जब तक अमल नहीं होगा आंदोलन चलता रहेगा.’

जब-जब मस्जिदों से आएगी लाउडस्पीकर की आवाज, शुरू रहेगा हनुमान चालीसा का पाठ
राज ठाकरे ने कहा, ‘किसी का भी धर्म उनका व्यक्तिगत मुद्दा है. उनके घर में यह रहना चाहिए. आपका धर्म इंसानियत से बड़ा नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश में 45 से 55 डेसिबल तक की आवाज की ही छूट है. यानी हम अपने घर में जो मिक्सर चलाते हैं, बस उतनी आवाज की ही छूट है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाने के लिए मुंबई पुलिस ने क्या किया? यह मुद्दा सिर्फ मस्जिदों के लाउडस्पीकर का नहीं है. जहां-जहां लाउडस्पीकर बज रहे हैं, हम उन्हें भी उतारने की बात कर रहे हैं. यह सिर्फ सुबह की अजान का मुद्दा भी नहीं है. दिन भर चार-पांच बार अजान होती है. दिन में भी जब-जब लाउडस्पीकर पर अजान होगी, एमएनएस कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.’

गैरकानूनी मस्जिदों को लाउडस्पीकर बजाने की कानूनी इजाजत कैसे?
राज ठाकरे ने कहा कि उनके पास मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने आकर बताया कि उनके पास कई मस्जिदों मेें लाउडस्पीकर बजाने के अर्जी आई है. इस पार राज ठाकरे ने कहा, ‘किसी के भी प्रार्थना करने पर मुझे एतराज नहीं है. लेकिन प्रार्थना अहम है या प्रार्थना की आवाज? लाउडस्पीकर बजाने की पुलिस द्वारा इजाजात दिए जाने का भी क्या मतलब है? पुलिस रोज हर मस्जिद में जाकर आवाज का लेवल चेक करती रहेगी क्या? कई तो ऐसी मस्जिदें हैं जो अवैध जमीनों पर हैं. वहां लाउडस्पीकर बजाने की वैध अनुमति देने का क्या मतलब है? ‘

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]