7 May 2022: मकर राशि के लोग कोई भी कार्य करने से पहले पूरी योजना बना लें तथा अपनी सोच को सकारात्मक रखें. इससे आपको एक नई दिशा प्राप्त होगी. घर में किसी परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है तो वास्तु के नियमों का जरूर अनुसरण करें
Daily Horoscope Today 7 May 2022: आज की तारीख 7 मई, 2022 और दिन शनिवार है. आपके लिए आज का दिन कैसा गुजरेगा? वे कौन-से उपाय हैं, जिन्हें करने से आप अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपने दिन को शुभ और सफल बना सकते हैं. आज के राशिफल (Aaj Ka Rashifal) में हम आपको कुछ असरदार बातें भी बताएंगे, जिसकी मदद से आप आज होने वाले नुकसान को भी कम कर सकते हैं. आइए, जानते हैं शनिवार, 7 मई का राशिफल.
मेष राशिफल (Aries)
मेष राशि के लोग आज सामाजिक कार्यों के बजाय अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखें. आपको कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त होने वाली हैं. कोई परिवारिक मसला हल होने से घर का वातावरण सुकून व शांति भरा रहेगा.
बच्चे के एडमिशन को लेकर चिंता रहेगी. किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात करते समय अपनी किसी भी गोपनीय बात को उजागर ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपके साथ धोखा हो सकता है.
वृषभ राशिफल (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों का प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम होने की पूरी उम्मीद है. आपके व्यक्तित्व और व्यवहार कुशलता की समाज में प्रशंसा होगी और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. विद्यार्थियों का ध्यान अब पढ़ाई की ओर एकाग्र चित्त रहेगा.
आज व्यर्थ घूमने-फिरने में अपना समय ना व्यतीत करें क्योंकि आलस और मस्ती के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं. युवा वर्ग को अपने करियर को लेकर चिंता बनी रहेगी.
मिथुन राशिफल (Gemini)
मिथुन राशि के लोगों की ग्रह स्थितियां बेहतरीन वातावरण तैयार कर रही है. अतः समय का भरपूर सम्मान करें. आप व्यवसाय और परिवार दोनों में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे.
आर्थिक मामलों को लेकर कुछ टेंशन हो सकती है. घर की देखरेख संबंधी कार्यों में खर्च करने से बजट बिगड़ सकता है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ छोटी-सी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो सकता है.
कर्क राशिफल (Cancer)
कर्क राशि के लोगों का अधिकतर समय धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं संबंधी गतिविधियों में व्यतीत होगा. बच्चे की किलकारी से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने से परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा. कोई धार्मिक आयोजन भी संभव है.
अचानक ही किसी नजदीकी रिश्तेदार के स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ा खर्चा सामने आ सकता है. जिसकी वजह से तनाव रहेगा और आपके महत्वपूर्ण कामों में भी व्यवधान आएगा.
सिंह राशिफल (Leo)
सिंह राशि के लोगों के घर रिश्तेदारों का आगमन होगा. अपने संबंधियों से मिलना घर के वातावरण को खुशनुमा और सुखद बनाएगा. किसी नजदीकी व्यक्ति की सगाई संबंधी कोई बातचीत भी बन सकती है.
मौज मस्ती के साथ-साथ घर की समस्याओं तथा परेशानियां पर भी ध्यान देना आवश्यक है. बच्चों की परेशानियों के समाधान में उनकी मदद करें. भूमि संबंधी किसी भी प्रकार का काम आज स्थगित ही रखें.
कन्या राशिफल (Virgo)
कन्या राशि के लोगों को रिश्तेदार के घर धार्मिक समारोह में जाने का अवसर प्राप्त होगा. काफी समय बाद सगे-संबंधियों से मिलना खुशी और ऊर्जा प्रदान करेगा. जिससे आप अपने कार्यों पर एक नए जोश के साथ ध्यान दे पाएंगे.
कभी-कभी आपके स्वभाव में शक या वहम जैसी स्थिति उत्पन्न होना आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाती है. आज भी किसी नजदीकी व्यक्ति से नोकझोंक होने की आशंका है. इसलिए अपने स्वभाव में लचीलापन बना कर रखना आवश्यक है.
तुला राशिफल (Libra)
तुला राशि के लोग आज का समय रोजमर्रा की गतिविधियों के बजाय मनोरंजन तथा आराम में व्यतीत करेंगे. सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत करने से आपको खुशी और नई ऊर्जा प्राप्त होगी. विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे.
किसी पारिवारिक सदस्य के वैवाहिक जीवन में विघटन जैसी स्थितियां बन रही है. जिसकी वजह से परिवार में कुछ तनाव व्याप्त रहेगा. परंतु आपका सुझाव और सहयोग स्थितियों को काफी हद तक सुधार सकता है.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों का ग्रह गोचर आज आपके भाग्य को और अधिक बल प्रदान कर रहा है. इनका भरपूर सम्मान व सदुपयोग करें. अपनी सूझबूझ द्वारा घर और व्यवसाय दोनों तरफ सामंजस्य बनाकर रखेंगे. कोई महत्वपूर्ण यात्रा भी संभव है.
पुरानी नकारात्मक बातों को छोड़कर वर्तमान में अपना ध्यान केंद्रित रखें. इनकी वजह से किसी प्रिय मित्र के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. अपने गुस्से और कड़वी वाणी पर भी अंकुश लगाकर रखें.
धनु राशिफल (Sagittarius)
धनु राशि के लोग आज कोई भी काम करने से पहले दिमाग की अपेक्षा दिल की बात सुनें. आपकी अंतरात्मा आपको अच्छी सूझबूझ व सोच विचार की क्षमता प्रदान करेगी. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने की योजना बनेगी.
कभी-कभी आपकी लापरवाही आपके लिए दिक्कतें उत्पन्न कर देती है. घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह को नजरअंदाज ना करें. उनके सहयोग व आशीर्वाद आपके लिए संजीवनी का काम करेगा.
मकर राशिफल (Capricorn)
मकर राशि के लोग कोई भी कार्य करने से पहले पूरी योजना बना लें तथा अपनी सोच को सकारात्मक रखें. इससे आपको एक नई दिशा प्राप्त होगी. घर में किसी परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है तो वास्तु के नियमों का जरूर अनुसरण करें.
परंतु इस बात का भी ध्यान रखना आवश्यक है कि बहुत अधिक सोच-विचार करने से महत्वपूर्ण उपलब्धियां आपके हाथ से निकल सकती है. आपका बहुत अधिक अनुशासित होना आपके परिवार के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
कुंभ राशिफल (Aquarius)
बच्चे से जुड़ी चिंता दूर होने से कुंभ राशि के लोगों के घर सुकून भरा वातावरण रहेगा. आज आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. निवेश संबंधी कार्यों के लिए आज का दिन उत्तम है.
शेयर्स, सट्टा आदि संबंधी कार्यों से दूर रहे. साथ ही किसी प्रकार के गैर-कानूनी काम आपके लिए मानहानि का कारण बन सकता है. नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से भी दूरी बनाकर रखें.
मीन राशिफल (Pisces)
मीन राशि के लोगों की आज दोस्तों के साथ पारिवारिक गेट-टुगेदर की योजना बनेगी. आज का टाइम मनोरंजन तथा आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा. आपके प्रति कार्य में पारिवारिक व्यक्तियों का सहयोग तथा सलाह आपके लिए भाग्योदय कारक रहेगी.
भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें. संतान की गतिविधियों व दोस्तों पर कड़ी नजर रखना आवश्यक है. उनका उचित मार्गदर्शन करना आपका दायित्व है. संघर्षरत युवाओं को कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती हैं.
लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.