Budgam Terrorists Attack: आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित, बडगाम तहसील ऑफिस में घुसकर की राहुल भट्ट की हत्या

जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. वह लगातार आम इंसान को अपना निशाना बना रहे हैं. वहीं इस बीच गुरुवार को बडगाम जिले के चदूरा तहसील कार्यालय के पास फायरिंग की घटना सामने आई है, जहां आतंकियों ने तहसीलदार ऑफिस में एक कर्मचारी राहुल भट (कश्मीरी पंडित) पर गोलियां चलाईं. इसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सो में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. इसी वजह से आतंकी बौखलाए हुए हैं और इस तरह की नापाक साजिशों को अंजाम दे रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 168 आतंकवादी सक्रिय
जम्मू-कश्मीर में फिलहाल कम से कम 168 आतंकवादी सक्रिय हैं जबकि 75 आतंकवादी इस साल मुठभेड़ में मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में 21 विदेशी थे. उन्होंने बताया कि गत 11 महीने में, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ही मुठभेड़ों में आतंकवादियों का सफाया किया गया और घुसपैठ की 12 कोशिशें नाकाम की गईं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में सुरक्षाबलों ने 180 आतंकवादियों को मार गिराया था जिनमें से 18 विदेशी थे. अधिकारी ने बाया कि यह खुफिया नेटवर्क के साथ समन्वय एवं आम लोगों के समर्थन से संभव हो सका. उन्होंने बताया कि पिछले साल 495 ओवर ग्राउंड वर्कर (आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वाले) पकड़े गए जबकि इस साल के शुरुआती चार महीनों में ही 87 ऐसे लोग पकड़े जा चुके हैं.

जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों कई आतंकी घटनाएं
बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि एक सैनिक सहित दो अन्य घायल हो गए थे. बांदीपोरा में सुरक्षा बलों में एक आंतकी को मार गिराया. उसके पास के भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे. वहीं इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नागरिक घायल हो गए थे. इसके अलावा अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो दहशतगर्द ढेर हो गए थे. वहीं श्रीनगर के बेमिना से पुलिस ने लश्कर के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. ये आतंकी हमले की फिराक में थे. आतंकियों के पास से 4 पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किए गए थे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]