Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब शो में नहीं दिखेंगे तारक मेहता,14 साल तक साथ काम करने के बाद तोड़ रहे नाता!

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को लेर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस शो के मेन कैरेक्टर ‘तारक मेहता’ अब आपको में नजर नहीं आएंगे. जी हां, तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोधा  को लेकर खबर आ रही है कि वह इस शो को अलविदा कह रहे हैं. 14 सालों से इस शो से जुड़े शैलेश लोधा अचानक यूं शो को छोड़ कर क्यों जा रहे हैं? फैंस के मन में ये सवाल घर कर गया है. असित मोदी ने जब इस शो की शुरुआत की थी तभी से शैलेश लोधा इस शो के साथ जुड़े हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैलेश लोधा ने काम पर जाना बंद कर दिया है. एक्टर अब तारक मेहता  शो के सेट पर जाकर शूटिंग नहीं कर रहे हैं.

दिशा वकानी भी छोड़ कर जा चुकी हैं तारक मेहता शो

ऐसे में तारक मेहता शो देखने वालों के लिए ये काफी शॉकिंग है. इससे पहले दया बेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी तारक मेहता शो छोड़ कर चली गई थीं. दिशा वकानी को इस शो का अहम हिस्सा माना जाता रहा है. आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं और मेकर्स से डिमांड करते हैं कि वह दिशा वकानी को दयाबेन बना कर वापस लाएं. हैरानी की बात तो ये भी है कि मेकर्स ने इस दौरान कई बार कहा कि वह दया बेन के रूप में दिशा को ही वापस लाना चाहते हैं लेकिन वह अपनी कुछ शर्तों के साथ वापसी करना चाहती हैं जिसके लिए वे राजी नहीं हैं. ऐसे में मेकर्स ने ये भी कहा था कि दिशा के बदले वह किसी और एक्ट्रेस को ले आएंगे, हालांकि दिशा की जगह अभी तक शो में कोई और नहीं ले पाया है. दया की सीट आज भी तारक मेहता में खाली ही है.

ऐसे ही अब शैलेश लोधा के इस शो से जाने की बातें सामने आ रही हैं. बता दें, शैलेश को भी इस शो की रीढ़ माना जाता है. ऐसे में उनके बगैर ये शो कैसा लगेगा, ये सोचते हुए भी फैंस को अजीब लग रहा है. बता दें, शो में शैलेश लोधा जेठालाल के बेहद खास दोस्त की भूमिका निभाते हैं.

ईटाइम्स के मुताबिक, पिछले एक महीने से एक्टर सेट पर नहीं आए हैं. बताया जा रहा है कि शैलेश ने शो के चक्कर में कई अच्छे ऑफर्स ठुकरा दिए थे. ऐसे में अब वह और अच्छे मौकों को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते. उनका शो छोड़ने का एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि मेकर्स उनके डेट्स मनमुताबिक इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि उनके लिए कंफर्टेबल नहीं हो रहा है.

EDIT BY Rachna Rawat

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]