Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी का आज 50वां जन्मदिन मोदी से ले कर बसपा प्रमुख मायावती ने भी दी बधाई ।

आज रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50वां जन्मदिन है। जी हाँ और इस मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है। जी दरअसल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना।” वहीँ उनके अलावा राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है- ‘नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में पूरी शक्ति और युक्ति से जुटे मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ। प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास के लिए वे समर्पित भाव से निरंतर परिश्रम कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे और दीर्घायु करे।
तो वहीं, काशी में अलग ही उत्साह देखने को मिला। यहां सीएम योगी के 50वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बुलडोजर के साथ विशेष गंगा आरती की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए लिखा है-

वहीँ उनके अलावा अन्य कई लोगों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी है। आपको बता दें कि उत्‍तराखंड के पंचुर के योगी आदित्‍यनाथ (तब अजय सिंह के नाम से जाने जाते थे) बताते हैं कि योगी बचपन से ही बहुत कुशाग्र और कर्मठ स्‍वभाव के थे।
मायावती ने भी दी बधाई।


अमित शाह ने जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी


राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है-


उत्‍तराखंड के पंचुर में अपने भाई-बहनों के साथ योगी आदित्‍यनाथ। वहीँ अपनी माता-पिता की सात संतानों में तीन बड़ी बहनों और एक बड़े भाई के बाद योगी आदित्‍यनाथ पांचवें थे और उनसे छोटे दो भाई हैं। योगी आदित्‍यनाथ ने गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में बीएससी किया है। योगी आदित्यनाथ का नाम लोकसभा में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के सांसदों की सूची में भी शामिल है। जी हाँ और गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया।
साल 1998 में वह पहली बार सांसद चुने गए। बहुत कम लोग जानते हैं योगी आदित्यनाथ जब 12वीं लोकसभा में सांसद बनकर पहुंचे तब उनकी उम्र मात्र 26 साल थी और इसके बाद आदित्यनाथ 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार सांसद चुने जाते रहे। अब आज वह UP को बुलंदी पर पहुंचाने वाले CM के रूप में जाने जाते हैं।
बीएससी तक की है पढ़ाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1977 में टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल में पढ़ाई शुरू की और 1987 में दसवीं की परीक्षा पास की. वर्ष 1989 में उन्होंने ऋषिकेश के श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की, इसके बाद वे 1990 में ग्रेजुएशन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े. साल 1992 में श्रीनगर के हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से योगी आदित्यनाथ ने साइंस में स्नातक (बीएससी) की परीक्षा पास की. वहीं वर्ष 1994 में वे पूर्ण रूप से संन्यासी बन गए।
गोरखपुर में हुए दंगे कर्फ्यू के दौरान उन्‍हें जेल भी जाना पड़ा. योगी आदित्‍यनाथ धर्मांतरण के खिलाफ और घर वापसी के लिए काफी चर्चा में रहे. लेकिन, इन सब बातों से वे कभी विचलित नहीं हुए. इसी दौर में उन्होंने हिन्दू युवा वाहिनी और बजरंग दल जैसे संगठनों को मजबूती प्रदान कर हिन्दुत्व और विकास का नारा बुलंद किया. वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव एवं वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व में चल रही उथल-पुथल और पार्टी की गिरती साख को लेकर बगावती तेवर भी दिखाए।

उनकी सुबह तीन बजे शुरू होने वाली दिनचर्या रात तक चलती है. इसमें सुबह के योग, पूजा-पाठ, गो-सेवा, जनता दरबार, के बाद क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों में हिन्दुव का ज्वार उभारना भी शामिल है. योगी विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं. पूर्वांचल गवाह है कि गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ जितना उग्र तेवर पहले किसी महंत में नहीं रहा है।

2014 के लोकसभा चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां कर उन्‍होंने स्‍टार प्रचारक की भूमिका का निर्वहन किया और गोरखपुर से चुनाव जीतकर अपनी हनक भी कायम रखी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने 19 मार्च 2017 को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने गोरखपुर-बस्‍ती मंडल की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्‍याशियों को जीत का सेहरा बांधने में अहम भूमिका निभाई. यूपी सहित देश के कई राज्‍यों में प्रचार की कमान संभालकर वे भाजपा प्रत्‍याशियों की जीत सुनिश्चित कर गेम चेंजर बने।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हिन्दुव के मुद्दे पर किसी को शक नहीं है. बिजली, पानी, सड़क, रोजगार के मुद्दे पर उन्‍होंने लोगों का दिल जीतने का काम किया है. वे लगातार गोरक्षपीठ, योग, धर्म और आध्‍यात्‍म पर पुस्‍तकें भी लिखते रहते हैं।

2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर की सभी नौ सीटों पर जीत का सेहरा बांधने के साथ पूर्वांचल और यूपी की सीटों पर रिकार्ड मतों से जीत दिलाने का श्रेय भी उन्‍हीं को जाता है. विकास के मुद्दे पर सभी को साथ लेकर चलने वाले सीएम योगी आदित्‍यनाथ से हर जाति-धर्म, मजहब और वर्ग के लोगों को उम्‍मीद है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]