सुमित मजूमदार, कोलकाता:- बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर केशतपुर में रक्तदान के विशाल श्रोत का आयोजन किया गया केशपुर संगती क्लब के संचालन में।
इस मौके पर विधान नगर नगर निगम के मेयर कृष्णा चक्रवर्ती, पार्षद गणेश मुखर्जी, विधायक तापस चटर्जी मौजूद थे।