रोहतक : Agnipath Scheme Protest में छात्र सचिन ने की आत्महत्या, सरकार के फैसले से था नाराज

What is Agneepath Scheme: रोहतक जिले में सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ से आहत युवक ने जान दे दी. जिले की देव कॉलोनी स्थित पीजी में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सचिन जींद के लिजवाना का रहने वाला था. मृतक सचिन रोहतक में रहकर कर सेना भर्ती की तैयारी रहा था।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में अग्रिपथ स्कीम को मंजूरी दी गई है. इसे लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इसी बीच हरियाणा के रोहतक से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में सबसे ज्यादा हंगामा हो रहा है. बिहार से शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन ने हरियाणा, राजस्थान समेत यूपी को भी अपनी जद में ले लिया है.
होस्टल में लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना के विरोध में युवक ने रोहतक के एक पीजी होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान जींद जिले के लिजवाना गांव के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया की वह दो साल से सेना की भर्ती की तैयारी कर रहा था, भर्ती के कैंसिल होने और चार साल की नौकरी वाली अग्निपथ योजना आने से परेशान था।
जुलाना क्षेत्र के लिजवाना कला गांव में आज 23 वर्षीय युवक सचिन ने रोहतक के पीजी हॉस्टल के रूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह भर्ती कैंसिल होने और सरकार द्वारा 4 साल की स्कीम लाने के चलते सचिन ने यह कदम उठाया है।
हरियाणा, हिमाचल समेत यूपी में भी हंगामा।
बिहार में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच अब हरियाणा के पलवल में भी हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां को आग के हवाले कर दिया. वहीं हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की रैली में विरोध जताने जा रहे युवाओं को रोका दिया गया. यूपी में भी बरेली समेत कई स्थानों पर अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की गई।
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सेना में चार साल के लिए भर्ती स्कीम अग्निपथ का भारी विरोध शुरू हो गया है. इसके साथ ही सेना में भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में हो रही देरी का भी विरोध हो रहा है. इन दोनों ही मुद्दों को लेकर हरियाणा के युवा सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]