Agnipath Scheme: अनिल पुरी ने कहा अगर तोड़फोड़ या आगजनी करने पर FIR हुई तो भर्ती नहीं होगी।

Agnipath Scheme:देश भर में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। इसको लेकर युवाओं में फैले भ्रम को दूर करने के लिए तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि ‘अग्निवरों’ को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है, हिंसा में शामिल लोगों की भर्ती नहीं होगी।
अग्निपथ योजना के विरोध के बीच तीन सेनाओं ने रविवार (19 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवाओं का भ्रम दूर करने का प्रयास किया।
अग्निपथ योजना पर सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि हर साल करीब 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले रिटायरमेंट ले रहे हैं। कभी किसी ने उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि रिटायरमेंट के बाद वे क्या करेंगे? इस नई योजना पर उन्होंने कहा कि यह सुधार लंबे समय से लंबित था। हम इस सुधार के साथ युवा और अनुभव लाना चाहते हैं। आज बड़ी संख्या में जवान करीब 30 साल के हैं और अधिकारियों को पहले की तुलना में बहुत बाद में कमान मिल रही है।
1989 में ये काम शुरू हुआ था. हमारी तमन्ना थी कि ये काम शुरू हो, इस पर लगातार काम चल रहा था. जिसमें कमांडिंग ऑफिसर की उम्र कम की गई. ऐसे ही कई बदलाव हुए. हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं. कभी किसी ने उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि रिटायरमेंट के बाद वे क्या करेंगे?https://twitter.com/AHindinews/status/1538467334247292928?t=mv1RjUQSp9S9ZH3DaR1d5Q&s=19

देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा ‘अग्निवर’ को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है फिटनेस होगी, ट्रेनिंग होगी, 12वीं का सर्टिफिकेट मिलेगा सेवा शर्तों में अग्निवीर के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा फिटनेस होगी, ट्रेनिंग होगी, 12वीं का सर्टिफिकेट मिलेगा 60-70 फीसदी युवा 10वीं पास होंगे देशभक्ति के जज्बे को पैसे से न तोलें अग्निवीरों को मिलने वाले 11 लाख रुपये इनकम टैक्स से फ्री होंगे अगले 4 साल में 50-60 फीसदी भर्तियां होंगी सेना में 1989 से सुधार की मांग हो रही थी आगे की जंगी चुनौती तकनीक वाली होगी
औसत उम्र घटने से सेना में जवानों की तादाद बढ़ेगी अग्निवीरों को लेकर विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की घोषणा पहले से ही तय थी ये कदम अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद नहीं उठाए गए हैं।
वायु सेना एयर मार्शल एसके झा ने कहा:
उन्होंने कहा, आईएएफ में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी ऑनलाइन अधिसूचना उसी दिन जारी की जाएगी फिर एक महीने के बाद 24 जुलाई से फेज 1 परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी दिसंबर के अंत तक अग्निवीरों के पहले बैच को शामिल किया जाएगा इसके बाद 30 दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी यह एक ऑनलाइन सिस्टम है उसी के तहत उसपर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
नौ सेना वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा:
उन्होंने कहा, भर्ती प्रक्रिया का ज्यादातर काम हो गया है वायु सेना की तरह हमारी भर्ती भी ऑनलाइन होती है 21 नवंबर, 2022 को पहला अग्निवीर चिल्का के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करना शुरू करेगा नौसेना में हम महिला अग्निवीर भी ले रहे हैं. उसके लिए हमारी ट्रेनिंग में जो संशोधन करना है उसके लिए काम शुरू हो चुका है हमें 21 नवंबर का इंतजार है, मुझे आशा है कि महिला और पुरुष अग्निवीर आईएनएस चिल्का पर रिपोर्ट करेंगे हमने अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है 25 जून तक हमारा एडवरटाइजमेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय में पहुंच जाएगा.
एक महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी 21 नवंबर को हमारे पहले अग्निवीर हमारे ट्रेनिंग संस्थान में रिपोर्ट करेंगे।
प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना:

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]