क्या वास्तव में एकनाथ शिंदे में शिवसेना चलाने की क्षमता है?

महाराष्ट्र के राजनातिक उठापठक  के बीच आज (गुरुवार, 23 जून) सुबह 10 बजे शिंदे समर्थक विधायकों की अहम मीटिंग है. इस मीटिंग के बाद एक नाथ शिंदे  की अगली रणनीति का खुलासा होगा. इस बीच शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायकों की भी मुंबई के वाय.बी सेंटर में अहम बैठक हो रही है. अब तक जो खबर है उसके तहत शरद पवार  ने शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को यही सलाह दी है कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की जल्दी ना करें. मुख्यमंत्री रह कर ही स्थितियों के मुताबिक अपनी रणनीति तय करें. इससे पहले प्राप्त जानकारियों के मुताबिक शरद पवार उद्धव ठाकरे को यह सलाह दे चुके हैं कि महा विकास आघाड़ी की सरकार बचानी है तो एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दें.

इस बीच पिछले दो दिनों में शिंदे गुट में 10 और विधायक शामिल हुए हैं. आज 8 विधायक शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं, गुलाबराव पाटील के बाद कोंकण के दिग्गज विधायक दीपक केसरकर भी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं आशिष जैस्वाल, सदा सरवणकर और मंगेश कुडालकर भी गुवाहाटी पहुंचे. 55 विधायकों की शिवसेना पार्टी में अब तक शिंद के ग्रुप में 41 के करीब विधायक शामिल हो चुके हैं. इस तरह उद्धव ठाकरे के साथ अब सिर्फ 14 विधायक बचे हैं. साथ ही 6 निर्दलीय विधायक भी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं.

41 विधायक एकनाथ शिंदे का साथ, सिर्फ 14 विधायक बचे उद्धव ठाकरे के पास

इस बीच उद्धव ठाकरे ने आज शिवसेना के विधायकों की मीटिंग को रद्द कर दिया है. कोरोना होने की वजह से वे आज किसी से नहीं मिलेंगे. लेकिन उन्होंने कल अपनी फेसबुक लाइव मीटिंग में यह कहा था कि बगावत करने वाले विधायक उनके सामने बैठ कर बात करें. अगर उनके सामने बैठकर विधायकों ने कहा तो वे एक झटके में अपना इस्तीफा दे देंगे और पार्टी प्रमुख के पद से भी इस्तीफा देने को तैयार हैं.

एकनाथ शिंदे आज राज्यपाल को पत्र देकर शिवसेना पर दावा कर सकते हैं

इस बीच एकनाथ शिंदे आज राज्यपाल से मिल सकते हैं और अपने साथ बीजेपी का समर्थन होने का दावा कर सकते हैं. इसके अलावा एकनाथ शिंदे राज्यपाल को पत्र देकर शिवसेना पार्टी पर अपना हक होने का दावा कर सकते हैं. एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना के ज्यादातर विधायक होने की वजह से वे शिवसेना पर अपना दावा कर सकते हैं. आज शिंदे समर्थकों के फैसले पर सबकी नजरें लगी हैं

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]