ठाकरे की बागियों से अपील- लौट आइए, शिंदे का पलटवार, शिवसेना पर फिर किया दावा, सरकार बचाने के लिए CM उद्धव ने फडणवीस को किया था फोन, BJP हुई एक्टिव

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच उद्धव ठाकरे ने आज बागी विधायकों से मार्मिक अपील की. उन्होंने कहा- आइए मिलकर बात करते हैं. आप लौट आइए. वहीं उद्धव के बयान पर बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने हमला बोला है. शिंदे ने कहा- आपका बेटा और प्रवक्ता शिवसैनिकों के साथ बदजुबानी कर रहे हैं और आप एकजुटता की बात कर रहे हैं.
उद्धव ठाकरे की अपील के जवाब में शिंदे ने सोशल मीडिया पर लिखा- एक तरफ आपका बेटा और प्रवक्ता बालासाहेब के शिवसैनिकों को सुअर, भैंस, गंदगी, कुत्ते और लाश बुलाते हैं और दूसरी तरफ आप एकजुट होने की अपील कर रहे हैं. वो भी हिंदू विरोधी महा विकास अघाड़ी सरकार को बचाने के लिए. इसका क्या मतलब है?
इधर, गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 50 विधायकों के समर्थन के साथ एक बार फिर से शिवसेना पर दावा ठोक दिया है. गुवाहाटी के होटल में मौजूद एकनाथ शिंदे मंगलवार को मीडिया के सामने आए। वहां उन्होंने कहा- हम शिवसेना में ही हैं. हम हिंदुत्व का मुद्दा आगे ले जा रहे हैं. शिंदे ने जल्द मुंबई जाने की बात भी कही. उन्होंने एक बार फिर शिवसेना पर दावा ठोका और कहा कि उनके साथ 50 विधायक हैं.
उद्धव ठाकरे ने सरकार बचाने के लिए देवेंद्र फडणवीस से संपर्क साधा था. उद्धव ने एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद 21 जून की रात देवेंद्र फडणवीस से संपर्क किया था और फोन पर बातचीत करते हुए पैचअप करने की कोशिश की थी. हालांक‍ि शिवसेना का कहना है क‍ि उद्धव ठाकरे और फडणवीस के बीच कोई बात नहीं हुई है.
खबर है कि महाराष्ट्र में बीजेपी पांच जुलाई से पहले सरकार बनाने की कोश‍िश कर सकती है. 29 जून तक मुंबई में बीजेपी ने सभी विधायकों को बुलाया है. इसके साथ ही सरकार गठन को लेकर शिंदे गुट से मंथन चल रहा है. बताया जा रहा है कि शिंदे कैंप से 6-6 कैबिनेट और राज्यमंत्री बन सकते हैं. शिंदे और बीजेपी के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत अंतिम दौर में बताई जाती है. एकनाथ शिंदे को फॉर्म्युले के तहत डेप्युटी सीएम बनाया जा सकता है.
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]