मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इस वजह से जलभराव की समस्या तो खड़ी हो ही गई है वहीं कई इलाकों में पेड़ भी गिर गए हैं. हालांकि इस कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
इधर मुंबई में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बता दें कि जलभराव की वजह से मुंबई के अंधेरी सबवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक को गोखले रोड पर डायवर्ट किया गया है
Maharashtra | Andheri Subway in Mumbai temporarily closed due to waterlogging. Traffic diverted to Gokhale Road. Commuters are requested to take note: Mumbai Traffic Police
— ANI (@ANI) June 30, 2022
बता दें कि बुधवार, सुबह 8 बजे से लेकर आज सुबह 8 बजे तक मुंबई में बारिश के कारण 10 पेड़ों के गिरने की जानकारी बीएमसी ने दी है. पुर्व उपनगर में 3 पेड़ और पश्चिम उपनगर में 7 पेड़ गिरे हैं. हालांकि पेड़ गिरने के वजह से किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ है. वहीं शहर में 2 घरों की दीवार भी गिरी है लेकिन किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं है
मौसम विभाग ने शहर में अगले 36 घंटों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. पिछले 24 घंटों में आईएमडी के सांताक्रूज वेधशाला में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कोलाबा वेधशाला में 33 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में अगले 36 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश होगी और इसके बाद बारिश की गति धीमी होने की संभावना है. वहीं मुंबई की बारिश यहां के पेड़ों के लिए नुकसानदायक साबित हुई है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram