तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 135 रुपये घटा दिए हैं।
जबकि घरेलू गैस सिलेंडर मई वाले रेट में ही मिलेंगे. उनके दाम में ना कटौती ना बढ़ोत्तरी हुई है. जानिए 19kg के ए्लपीजी गैस सिलेंडर का नया रेट तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें घटा दी हैं. इंडेन ने आज से 19kg वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 135 रुपये घटा दिये गए हैं. आज से 19 किलो वाला सिलेंडर 130.50 रुपये से 135 रुपये तक सस्ता हो गया है और इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की भी कीमत 327.00 रुपये घटा दी गई है, जो महंगाई के इस दौर में बड़ी राहत की बात है. नयी दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं
एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट जारी, चेक करें:
कॉमर्शियल यानी 19 किलो वाले एलपजी गैस सिलेंडर पर आज, यानी 1 जून से लोगों को 135 रुपये तक की राहत मिली है.अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 की जगह 2219, कोलकाता में 2454 की जगह 2322, मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 और चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये में बिकेगा.
बता दें कि एक मई को 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था. मार्च को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी. फिर 1 अप्रैल को इसकी कीमत 2253 और 1 मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गई थी।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram