कुड़वार थाने का है पूरा मामला. जहां पर एक दलित पिता को बेटी की शादी करना पड़ा महंगा ।
पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फिरोजपुर कला का है फिरोज कला निवासी महेश कुमार पुत्र रामप्यारे की लड़की की शादी 11. 6. 2022 को को थी और बारात में सभी जलपान करा रहे थे जलपान कराने के बाद सभी घराती वापस घर को चले गये. तभी गांव के ही कुछ दबंग लोग बराती में आ पहुंचे. और कुछ कारण पानी में थूकने लगे मना करने पर जमकर मारपीट करने लगे. जिसका नाम इस प्रकार है सदाकउल्ला पुत्र शराफत उल्लाह. फैसलखान पुत्र सदाक उल्लाह. मोहम्मद कैफ पुत्र जिया उल्लाह. शब्बू बादशाह पुत्र हिदायत. नदीम उर्फ सोनू पुत्र सकूं. सुफियान पुत्र रिज्जू.हसन पुत्र वकार. मारूफ पुत्र तीखार यह सभी लोग बरात में पहुंच कर मारपीट करने लगे जब मना किया गया तो लाठी-डंडे और असलहा से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए लड़की के पिता. ने बताया कि थाने पर तहरीर दर्ज की गई है जिसका एफ आई आर संख्या 0254 है लेकिन महेश कुमार ने आज एसपी कार्यालय पर आकर एक तहरीर दी जिसमें लिखा गया है कि अभियुक्त हमको जान से मारने की नियत धमकी दे रहे हैं. वहीं पर महेश कुमार के भाई दिनेश कुमार की पान की गुमटी है महेश कुमार ने बताया कि गुमटी पर कटा चाकू लेकर आते हैं और असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी अभियुक्त गण देते हैं उन्होंने लिखित तहरीर में बताया कि अगर मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार अभियुक्त गण होंगे
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram