सुल्तानपुर लम्भुआ में 28 जून को मां-बेटी की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या के मामले में शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में एक बदमाश व पुलिस टीम के एक सिपाही शैलेन्द्र सिंह को गोली लगी है।
दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ से जिला अस्पताल ले आया गया है।
मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
अवैध संबंध के विरोध के चलते हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था।
28 जून को इरफान उसका भाई व शाबाज दिनदहाड़े लंभुआ कोतवाली अंतर्गत कस्बे में स्टेशन रोड पर मृतका के घर पहुंचे। इन्हें देखकर बेटी चिल्लाई तो इरफान ने उसे मारा और शाबाज ने चाकू से गला काट दिया। बेटी की मां आई तो इन बदमाशों ने उसकी भी हत्या कर दी।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित स्टेशन रोड पर सब्जी बेचने वाले रामसुख की पत्नी शकुंतला (50) और उसकी पुत्री विजयलक्ष्मी (22) का घर के अंदर जमीन पर खून से लथपथ शव मिला था। मां-बेटी का धारदार हथियार से गला रेता गया था। रामसुख अपनी सब्जी की दुकान पर था उसे जब यह खबर मिली तो वो दौड़ते हुए घर पहुंचा अंदर का मंजर देखकर उसकी भी आंखें छलक उठी थी 44 घंटे बाद दोनों का अंतिम संस्कार किया गया था।
मृतका विजय लक्ष्मी BSC की स्टूडेंट थी, शहर के जीएसपीजी कॉलेज से वो शिक्षा ग्रहण कर रही थी।
रामसुख के दो पुत्र हैं बड़ा बेटा राजकुमार और छोटा बेटा आनंद राजकुमार की पत्नी कोतवाली देहात के कन्हईपुर में ब्यूटी पार्लर चलाती है उसकी तीन साल की बेटी दादी व बुआ के साथ घर पर थी छोटा बेटा आनंद पीपी कमैचा ब्लॉक पर कंप्यूटर ऑपरेटर है।
बदमाश इरफान व शादान सगे भाई हैं यह अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं तीसरा आरोपी शाबाज इनका दोस्त है जो लंभुआ का ही निवासी है इरफान लंभुआ में ब्लॉक रोड स्थित एक टेंट हाउस पर काम किया करता था उसका मृत लड़की की मां के साथ अवैध संबंध था। जिसको लेकर बेटी विरोध करती थी। इसी के चलते विवाद बढ़ा था।
स्वस्थ होने के बाद मुख्य आरोपी इरफान को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
#UPPInNews #STRInNews pic.twitter.com/0eiL0vXyIy
— Sultanpur Police (@PROCell19) July 3, 2022
थाना लम्भुआ क्षेत्र अन्तर्गत हुई मां ,बेटी की हत्या की घटना का अनावरण किया गया । pic.twitter.com/N1nu70c3ak
— Sultanpur Police (@PROCell19) July 2, 2022
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram