Papad Making Business Idea:आप भी शुरू कर सकते हैं पापड़ का बिजनस, घर बैठे-बैठे कमाएंगे ढेर सारा पैसा!

Papad Making Business Idea: अगर आप भी कम पैसे लगाकर कोई छोटा मोटा बिजनस करना चाहते हैं तो पापड़ का बिजनस (investment in Papad Business) कर सकते हैं। अगर आप बड़े लेवल पर पापड़ का बिजनस करने की सोच रहे हैं तो भी पापड़ का बिजनस शुरू (How to start Papad Business) कर सकते हैं। यानी आप चंद हजार रुपये से लेकर लाखों रुपयों के निवेश तक के बिजनस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनस से आप अच्छी खासी कमाई (profit in Papad Business) भी कर सकते हैं।

Papad Making Business Idea: जानिए कैसे आप भी शुरू कर सकते हैं पापड़ का बिजनस, घर बैठे-बैठे कमाएंगे ढेर सारा पैसा!

ऐमजॉन पर फोन फेस्ट, 30 जून तक मोबाइल फोन्स पर बंपर ऑफर्स
नई दिल्ली: अगर आप भी अपना खुद का बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो आप पापड़ बनाने का बिजनस (Papad Making Business Idea) कर सकते हैं। बड़ा बिजनस तो शुरू करना आसान नहीं, लेकिन छोटा-मोटा बिजनस तो आसानी से शुरू कर ही सकते हैं। पापड़ बनाने के बिजनस (investment in Papad Business) को आप अपने घर से ही शुरू (How to start Papad Business) कर सकते हैं। इसे आप बहुत ही कम पैसों से शुरू कर सकते हैं और अगर आपके पापड़ का स्वाद यूनीक और खास रहा तो आप मोटी कमाई (profit in Papad Business) भी कर सकते हैं।
कैसे करें पापड़ बनाने का बिजनस?
पापड़ बनाने में तमाम दालों को पीस कर उनमें मसाले मिलाकर उनसे पापड़ बनता है। इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर उन्हें बेला जाता है और फिर सुखाया जाता है। घर में महिलाएं दिन में 2-3 घंटे का वक्त निकाल कर भी पापड़ बना सकती हैं। पापड़ कैसा बनाना है ये आपको खुद ही तय करना होगा। कुछ समय बाद आप मांग के हिसाब से समझ जाएंगे कि लोगों को कौन सा पापड़ पसंद आ रहा है। बड़े लेवल पर बिजनस करना है तो तमाम मशीनें लगानी होंगी। ऐसे में आपको अधिक पैसों की जरूरत होगी, जो मुद्रा लोन से पूरी हो सकती है। अगर आप कंपनी खोलना चाहते हैं और अपने पापड़ बड़े लेवल पर देश भर या विदेशों तक बेचना चाहते हैं तो आपको कंपनी के लाइसेंस से लेकर फूड रेगुलेटर्स के एफएससएआई जैसे लाइसेंस की जरूरत भी पड़ेगी।
कितनी लागत और कितना मुनाफा?
पापड़ के बिजनस में आपको करीब 30-40 फीसदी का मुनाफा होगा। यानी अगर आप 1 लाख रुपये का कच्चा माल लाते हैं तो उससे पापड़ बनाकर उसे करीब 1.3-1.4 लाख रुपये तक में बेच सकते हैं। अगर बात करें लागत की तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना बड़ा बिजनस करते हैं। अगर आप घर में ही पापड़ बनाते हैं, जिसमें कोई मशीन इस्तेमाल नहीं होती है तो आपका खर्च सिर्फ कच्चे माल पर ही होगा। उसके अलावा आपको पापड़ बेलने के लिए चकला-बेलन समेत एक-दो चीजों की जरूरत होगी, जो हर घर के किचन में होते ही हैं। वहीं अगर आप मशीनें लगाते हैं तो आपकी लागत मशीनों के हिसाब से बढ़ती चली जाएगी।
बड़ा बिजनस करने में मोटा खर्च, तगड़ा मुनाफा
अगर आप बड़े लेवल पर बिजनस करते हैं तो आपको दालों को पीसने के लिए ग्राइंडिंग मशीन, उसे तमाम मसालों आदि के साथ मिक्स करने के लिए मिक्सर, पापड़ बनाने के लिए पापड़ प्रेस मशीन, पापड़ को सुखाने के लिए ड्राइंग मशीन और पैकिंग करने के लिए पैकिंग मशीन की जरूरत होगी। सरकारी संस्था एनएसआईसी के आंकड़ों के मुताबिक अगर आप 30 हजार किलो सालाना की क्षमता वाला पापड़ का बिजनस करना चाहते हैं तो आपको करीब 6 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें 3 लाख फिक्स्ड कैपिटल होगी और बची हुई 3 लाख वर्किंग कैपिटल। इस लेवल पर बिजनस करने के लिए आपको 250-300 क्वायर मीटर की जगह की जरूरत होगी।
कहां और कैसे बेचें पापड़?
आपको पापड़ बनाकर कोई फायदा नहीं होगा अगर आप उसे बेच नहीं पाते हैं। ऐसे में अगर आप छोटे लेवल पर अपने घर से पापड़ बनाना शुरू करते हैं तो पहले अपनी सोसाएटी, गांव या मोहल्ले में पापड़ की सप्लाई कर सकते हैं। आस-पास की दुकानों पर भी पापड़ के लिए संपर्क कर सकते हैं। अगर बड़े लेवल पर बिजनस करना है तो पहले अच्छे से मार्केट रिसर्च करें, देखें कि बाकी कंपनियों के पापड़ की कीमत क्या है और सेलिंग स्ट्रेटेजी क्या है। पूरी रिसर्च कर लें, ताकि लाखों रुपये लगाने के बाद ये ना सोचना पड़े कि बिजनस बंद करना है।
Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]