GST Rate Hike:आज से चावल-आटा दूध-दही और घूमना-फिरना होगा महंगा किन चीजों पर सरकार ने बढ़ाई जीसटी

जीएसटी काउंसिल की 47वीं मीटिंग में लिए गए फैसलों के बाद अब सभी अनब्रांडेड अनाज जीएसटी के दायरे में आ गए हैं। इससे अब इन पर भी कम से कम 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा। जिससे महंगाई से पहले ही बेहाल लोगों पर 18 जुलाई से और बोझ बढ़ना तय माना जा रहा है। जीएसटी काउंसिल के इन फैसलों के विरोध में अब देश की 6,500 अनाज मंडियां एक साथ बंद कॉल का आह्मवान देने की तैयारी कर रही हैं।
अब 5 प्रतिशत जीएसटी लागू हाेगा।
आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब अनाज पर टैक्स लगाया गया है। अब सोमवार से आटा करीब 120 व चावल 300-400 रु. क्विंटल महंगा हो जाएगा। भारतीय उद्याेग व्यापार संघ के आह्वान पर शनिवार काे नागौर व मेड़ता की धानमंडी बंद रही थी।

.खाद्य जिंसों की महंगाई से परेशान देश के 130 करोड़ लोगों की मुश्किलें 18 जुलाई से और बढ़ने वाली हैं।
पैक किया हुआ आटा, पैकिंग दालें, पैकिंग अनाज, शहद, पापड़, चावल, खाद्यान्न पदार्थ, गुड़ पर अब 5 फीसदी जीएसटी देना हाेगा।
क्या हुआ महँगा
टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क महंगे होंगे, क्योंकि इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं लगता था।
अस्पताल में 5 हजार रुपए (गैर-आईसीयू) से अधिक किराए वाले कमरे पर 5 फीसदी जीएसटी देना हाेगा।
होटलों के 1000 रुपए प्रतिदिन से कम किराए वाले रूम पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं था।
इसके अलावा एटलस सहित मैप और चार्ज पर अब 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। चेक बुक जारी किए जाने पर बैंकों की तरफ से ली जाने वाली फीस पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
टैक्स फ्री होना चाहिए रोटी-कपड़ा-मकान
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा कि हर महीने जीएसटी संग्रह बढ़ रहा है। जून में रेकॉर्ड वसूली हुई है। जीएसटी कानून की समीक्षा कर विसंगतियां दूर करनी चाहिए। रोटी-कपड़ा-मकान आम लोगों की बुनियादी जरूरतें हैं। इन तीनों को टैक्स फ्री करना चाहिए।

Subscribe to jagruti samachar YouTube Channel
Visit Jaagruti samachar website
Follow us on Facebook
Follow us o twitter
Follow us on Instagram

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

उत्तर प्रदेश मे इस बार किसकी होगी सत्ता

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]